AIIMS साइबर अटैक को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा! इस देश का नाम आया सामने
AIIMS Cyber Attack को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से बड़ी बात सामने आई है।
Newz Funda, New Delhi आपको AIIMS Cyber Attack के बारे में तो पता होगा ही। लेकिन अब चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है। दिल्ली पुलिस की ओर से इस बारे में सीबीआई को पत्र लिखा गया है।
जिसमें डिमांड की गई है कि इंटरपोल के जरिए चीन के हैकरों के बारे में जानकारी दी जाए। आपको बता रहे हैं कि इंटरपोल से जुड़े किसी भी मामले के लिए सीबीआई को ही नोडल एजेंसी बनाया गया है।
वहीं, पुलिस की ओर से वे आईपी एड्रेस भी पता किए जाएंगे, जिनसे चीन के हैकरों को मेल की गई थी।
5 सर्वर को किया गया था हैक
राजधानी दिल्ली में AIIMS है। जिस पर बीते दिनों सर्वर पर साइबर हमला किया गया था। जिसमें अब खुलासा हो रहा है कि इसमें चीन के हैकरों का हाथ था।
एम्स के अंदर 100 सर्वर हैं, जिनमें से 5 को हैक किया गया था। हालांकि पता लगा है कि इसमें चीन के हेनान के अलावा हांगकांग के लोग भी शामिल हैं। डाटा को वापस हासिल कर लिया गया है।
पुलिस वो आईपी एड्रेस भी निकालकर जानना चाह रही है कि ये किसी कंपनी के हैं या निजी। चीन की इंटरनेट कंपनी से भी इस बारे में जानकारी मांगी गई है।
इस बात को लेकर जताया जा रहा है शक
23 नवंबर की बात है, जब साइबर हमला किया गया था। इसके लिए हांगकांग की दो मेल आईडी यूज की गई थी। जिसके बाद ही अंदेशा जताया जा रहा है कि चीन और हांगकांग का इसमें हाथ है।
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार AIIMS के सर्वर पर अटैक हो चुके हैं। जिसके बाद फिरौती की भी डिमांड की जा चुकी है।
इस बारे में पुलिस की ओर से भी जांच की जा चुकी है। कई वीवीआईपी लोगों का डाटा इसमें मौजूद रहता है। इन्हीं लोगों का डाटा चुराने के लिए वारदात किए जाने का अंदेशा है।