home page

Shraddha Murder Case में आफताब की जमानत अर्जी दायर, आरोपी बोला-नहीं पता था कि...

Shraddha Murder Case में सुनवाई हो रही है। आरोपी की ओर से जमानत अर्जी दायर की गई है।

 | 
fsad

Newz Funda, New Delhi Shraddha Murder Case में साकेत की कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हो रही है। हत्यारोपी की ओर से दलील दी गई है कि उससे तो सिर्फ वकालतनामे पर साइन करवाए गए थे।

नहीं पता था कि जमानत याचिका दायर हो जाएगी। शनिवार को हुई मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकील की ओर से भी कुछ दलीलें न्यायालय के सामने दी गईं।

आपको बता दें कि श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के मामले में आरोप है कि इसे आफताब ने ही अंजाम दिया। आरोपी ने अपनी लिव इन पार्टनर के 35 टुकड़े कर दिए थे।

जिसके बाद इन टुकड़ों को रोजाना फ्रिज से निकालकर दिल्ली के महरौली के जंगल में फेंक कर आता था। आपको यह भी बता दें कि मर्डर के बाद फ्लैट पर एक लड़की को भी लेकर आया था।

वह लड़की साइकोलॉजिस्ट थी। आफताब डेटिंग ऐप के जरिए ही लड़कियों को फांसता था। उसके संपर्क में कई लड़कियां थीं। 

पिता ने दी थी शिकायत

मामला सामने आने के बाद पुलिस की ओर से आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कई दिन तक क्राइम सीन दोहराया गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।

आरोपी के खिलाफ लड़की के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। अब शनिवार को मामले में साकेत कोर्ट में बेल अर्जी पर सुनवाई हुई है।

जिस दौरान आरोपी ने जमानत अर्जी दाखिल करने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की। कहा कि सिर्फ वकालतनामे पर ही साइन किए थे। बेल अर्जी को लेकर नहीं जानता।  

वकील ने दीं ये दलीलें

मामले में पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने को लेकर भी आफताब ने अपनी दलीलें दी। कहा कि अब पूरी जांच की जा चुकी है। वहीं, उसकी ओर से पैरवी वकील अविनाश कुमार ने की।

उन्होंने कहा कि ज्यादा हिरासत में रखने से आरोपी का करियर और भविष्य दोनों के अस्तित्व पर खतरा है। अब उसको ज्यादा देर तक हिरासत में रखने से किसी को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।