RPF के जवान ने जब चलती ट्रेन में चलाई गोलियां, ASI सहित 4 की मौत

Newz Funda, Rajasthan Desk राजस्थान के अंदर सोमवार को दर्दनाक घटना हुई है। यह घटना महाराष्ट्र के पालघर में वापी से बोरीवली-मीरा रोड के बीच की है।
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में RPF के ASI सहित 3 यात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक एएसआई टीकाराम मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर में श्यामपुरा के निवासी है।
बताया जा रहा है कि मीरा रोड बोरीवली के बीच जीआरपी मुंबई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को राउंड अप कर लिया है। फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। इसी बीच में पश्चिमी रेलवे का बयान भी आया है।
जिसमें बताया गया है कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन ने चलती ट्रेन के अंदर गोलियां चला दी। बी-5 कोच में की गई फायरिंग में आरपीएफ एएसआई और तीन यात्रियों को गोली मार दी। हत्या के बाद दहिसर स्टेशन के पास जवान गाड़ी से कूदकर बाहर भाग गया।
बताया जा रहा है कि जीआरपी मुंबई के कॉन्स्टेबल ने जवान चेतन का पीछा किया। इसके बाद उसे भागकर पकड़ लिया। उसके पास से हथियार बरामद कर लिया। फिलहाल जीआरपी जांच में जुटी है कि कॉस्टेबल ने गोलियां चलाकर ऐसा क्यों किया। ट्रेन में अचानक हुई फायरिंग के बाद लोग भयभीत में हो गये।
बताया जा रहा है कि जयपुर से मुंबई जा रही गाड़ी में ASI टीकाराम एस्कॉर्ट प्रभारी थे और चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी पर था। इसी दौरान सोमवार सुबह करीब 5:15 बजे की है, किसी बात को लेकर कॉन्स्टेबल का एएसआई से झगड़ा हो गया। इसी बीच कहासुनी के बाद गुस्साएं कॉन्स्टेबल ने सर्विस गन से गोलियां चला दी।