home page

उर्फी जावेद ने सबको किया इमोशनल, ट्रोलिंग का जवाब देते हुए बोलीं- क्या सच में इतनी बुरी हूं? अब मेरे पास वापसी का रास्ता नहीं है...'

उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर अक्सर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने POP प्लास्टर से बनी ड्रेस पहनी, जिसके लिए उन्हें काफी खरीखोटी भी सुननी पड़ी. सभी को अक्सर वो फील कराती हैं कि लोगों की बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन ये पूरा सच नहीं है.
 | 
उर्फी जावेद ने सबको किया इमोशनल, ट्रोलिंग का जवाब देते हुए बोलीं- क्या सच में इतनी बुरी हूं? अब मेरे पास वापसी का रास्ता नहीं है...'

Newz Funda, New delhi: उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर अक्सर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने POP प्लास्टर से बनी ड्रेस पहनी, जिसके लिए उन्हें काफी खरीखोटी भी सुननी पड़ी. सभी को अक्सर वो फील कराती हैं कि लोगों की बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन ये पूरा सच नहीं है. हाल ही में उन्होंने खुद बताया कि कई बार उन्हें लगता है कि वह समाज के लिए एक धब्बा हैं.

उर्फी जावेद का नाम आज कौन नहीं जानता. बिग बॉस ओटीटी के बाद उन्हें जो फेम मिला, उसने उनकी जिंदगी को पलट कर रख दिया. ऐसा नहीं है कि उर्फी पहले कोई काम नहीं कर रही थीं, लेकिन काम करने के बाद भी उन्हें वो नाम और शोहरत नहीं मिल पा रही थी, जिसकी वह चाह रखती हैं. उर्फी को उनकी अतरंगी अदा के लिए ट्रोल किया जाता रहा है. नेगेटिव कॉमेंट्स को अक्सर वह दरकिनार करने की कोशिश करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने खुद कहा कि ट्रोलिंग से मुझे फर्क पड़ता है.

उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर अक्सर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने POP प्लास्टर से बनी ड्रेस पहनी, जिसके लिए उन्हें काफी खरीखोटी भी सुननी पड़ी. सभी को अक्सर वो फील कराती हैं कि लोगों की बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन ये पूरा सच नहीं है. हाल ही में उन्होंने खुद बताया कि कई बार उन्हें लगता है कि वह समाज के लिए एक धब्बा हैं. 

रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने ट्रोलिंग के मुद्दे पर बात की और अपने दिल का बात को रखा. उनसे सवाल किया गया कि ट्रोलिंग से फर्क पड़ता है? तो उर्फी ने जवाब दिया कि रोज तो नहीं, लेकिन कभी 3 महीने तो कभी 6 महीने में लोगों की बातों से मैं अपसेट हो ही जाती हूं. 

उर्फी ने पॉडकास्ट में कहा कि लोगों की कॉमेंट्स और मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ने के बाद मैं सोचने लगती हूं, ट्रोलर्स सही बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगने लगता है, मैं शायद सच में समाज में धब्बा हूं... शायद में औरत कहलाने के लायक नहीं हूं... शायद में सच में यंग जेनेरेशन के लिए एक बैड एग्जाम्पल हूं... फिर मैं सोचती हूं कि लेकिन अब तो मेरे पास वापसी का रास्ता भी नहीं है...

उर्फी ने कहा मैं सोचती हूं कि अगर में क्विट भी कर दूं तो मैं जो कर चुकी हूं वो तो कर चुकी हूं, वो हमेशा इंटरनेट पर रहने वाला है... मुझे लगने लगता है कि क्या मैं सच में इतनी बुरी हूं... कोई फैमिली मुझे नहीं अपनाएंगी... क्या कोई मुझे अपना दोस्त नहीं बनाएगा.' 

उर्फी ने ये स्वीकारा कि ये जरूरी नहीं कि आप जो कर रहे हो वो हर किसी को पसंद आए और हर किसी से आपको वेडिएशन मिलेगा, ये पॉसिबल नहीं है और ये आपके अंदर हैं कि क्या सुधरना है. उन्होंने कहा कि फेम और पैसा मेरे मोटिवेशन है. उन्होंने कहा अटेंशन कौन नहीं चाहता. मुझे अटेंशन चाहिए और ये मुझे बहुत अच्छा लगता है. इस पॉडकास्ट में उन्होंने अपने परिवार और बचपन को लेकर भी बात की. फोटो साभार