कुशा कपुला से पूर्व इन 5 फेमस इन्फ्लुएंसर का भी हो चुका है तलाक, कुछ थी हिंसा की शिकार

Newz Funda, Mumbai: कुशा कपिला और जोरावर सिंह सिंह पहली ऐसी कंटेंट क्रिएटर जोड़ी नहीं हैं जो अलग हुई है. बीते कुछ महीने में कंटेंट क्रिएटर्स कपल ने तलाक और अलग होने का ऐलान किया. यहां हम आपको 5 कंटेंट क्रिएटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पति या पत्नी और पार्टनर अलग होने का फैसला किया.
मालविका सीतलानी ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर हैं जिन्होंने 17 मार्च, 2020 को अखिल आर्यन से शादी की. शादी से पहले दोनों ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. शादी के 3 साल बाद दोनों पेरेंट्स बनने वाले थे. लेकिन दोनों अलग हो गए. इस साल 10 मई मालविका ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. दोनों बच्ची को साथ पालेंगे.
फैशन इंफ्लुएंसर कर्णिका बुद्धिराजा ने अब एक्टिव नहीं हैं लेकिन फैंस उन्हें अब भी फॉलो करते हैं. कर्णिका ने मोहित कथूरिया से शादी की थी. दोनों की मुलाकात टिंडर पर हुई थी. शादी से पहले दोनों ने 4 महीने तक डेट किया. हालांकि उनकी फैमिली दोनों के खिलाफ थे. दोनों ने पेरेंट्स के खिलाफ जा कर शादी की. बाद में कर्णिका ने मोहित पर मारपीट का आरोप लगाया और शादी तोड़ दी. कर्णिका अब ऑस्ट्रलिया में और जशन घुमन से शादी करेंगी.
'दैट बोहो गर्ल' के नाम से पॉपुलर कृतिका खुराना ने पति आदित्या छाबड़ा से 2022 में अलग होने का अनाउंस किया था. दोनों शादी के 6 महीने बाद ही अलग हो गए. वह अपन पर्सनल लाइफ और घर के इनडोर पर कंटेंट बनाती थीं. उन्होंने अलग होने का कारण नहीं बताया, लेकिन उनका कहना था कि शादी के लिए उन्होंने बहुत त्याग किया है और वो अब ऐसा नहीं कर सकतीं.
यूट्यूबर कोमल नारंग ने फैमिली ब्लॉग और ब्यूटी प्रोडक्ट के वीडियो बनाती हैं. वह MyHappinesz के नाम से पॉपुलर हैं. वह अपने पित लकी सिंह से अलग हो गईं. दोनों के अलग होने की वजह का आजतक खुलासा नहीं हुआ है. कोमल ने वीडियो बनाने बंद कर दिए. अपने बेटे वियान के छठे जन्मदिन पर उन्होंने अपने अलग होने का संकेत दिया. दोनों बेटे के को-पेरेंट्स बने रहेंगे.
फैशन इन्फ्लुएंसर आकृति राणा ने पहले 'इंडियन आइडल 3' के कंटेस्टेंट रहे परलीन गिल से साल 2016 में शादी की थी. शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए. तलका के बाद आकृति को उन्हें अपने पहले बॉयफ्रेंड रोहन से फिर प्यार हुआ और अप्रैल 2023 में दोनों ने फिर से शादी की कर ली. रोहन मर्चेंट नेवी में ऑफिसर हैं.