home page

इस एक्ट्रेस की 500 रूपए थी पहली सैलरी अब करोड़ो से निचे बात नहीं, जानिए इनके स्ट्रगल की पूरी कहानी

साउथ इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्मों में खास जगह बनाई है. ये ऐक्ट्रेसेज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. आज ये अभिनेत्रियां करोड़ों फीस के तौर पर लेती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन्हें बहुत कम अमाउंट मिलता था और पहली सैलेरी तो काफी कम थी.
 | 
इस एक्ट्रेस की 500 रूपए थी पहली सैलरी अब करोड़ो से निचे बात नहीं, जानिए इनके स्ट्रगल की पूरी कहानी 

Newz Funda, Mumbai: साउथ इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्मों में खास जगह बनाई है. ये ऐक्ट्रेसेज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. आज ये अभिनेत्रियां करोड़ों फीस के तौर पर लेती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इन्हें बहुत कम अमाउंट मिलता था और पहली सैलेरी तो काफी कम थी. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं कीर्ति सुरेश. इनकी पहली सैलेरी सिर्फ 500 रुपये थी’ आइए, इनके करियर और वर्तमान फीस पर बात करते हैं.

 

कीर्ति सुरेश अब साउथ इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं. कीर्ति का जन्म 17 अक्टूबर 1992 को चेन्नई में हुआ था. 30 साल की कीर्ति ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने के साथ ही फैशन शोज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. 

फैशन शोज में हिस्सा लेने के दौरान कीर्ति को पहली सैलेरी के तौर 500 रुपये मिले थे. मॉडलिंग के बाद कीर्ति ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. कीर्ति ने साल 2002 में प्रियदर्शन की हॉरर फिल्म ’गीतांजलि’ से करियर की शुरुआत की थी. 

कम ही समय में कीर्ति ने साउथ सिनेमा में खास जगह बना ली है. कीर्ति को उनकी फिल्म ’महानती’ के लिए साल 2019 में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. 

 

कीर्ति अब तक ’नेनू साइलाजा’, ’रिंग मास्टर’, ’नेनू लोकल’, ’रेमो’, ’सरकार’, ’सरकारु वारी पाटा’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं. हाल ही वे नेचुरल स्टार नानी के साथ फिल्म ’दसरा’ में नजर आई थीं. इसमें वे ’वेनेला’ के किरदार में थीं. 

कीर्ति के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. कीर्ति जल्द ही फिल्म ’भोला शंकर’ में नजर आएंगी, जिसमें चिरंजीवी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा वे ’रुघु थाटा’ में लीड रोल प्ले कर रही हैं. साथ ही वे ’रिवॉल्वर रीता’ में भी नजर आएंगी. 

फिल्म ’दसरा’ के बाद से कीर्ति की स्टार वैल्यू में इजाफा हो गया है. अब खबरों के अनुसार वे एक फिल्म के 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. नेट वर्थ की बात करें तो जानकारी के अनुसार, कीर्ति की नेट वर्थ 41 करोड़ रुपये है