home page

Sushant Singh Rajput: पंखे से लटका मिला था सुशांत सिंह का शव, जाने कैसे हुई थी रहस्यमयी मौत

Sushant Singh Rajput की मौत को 3 साल हो चुके हैं. इन 3 सालों में सुशांत की मौत की गुत्थी अभी भी सुलझ नहीं पाई है और उनकी मौत का राज अभी भी राज बना हुआ है. लेकिन क्या आपको पता है सुशांत अपनी लाइफ में 50 सपनों को पूरा करना चाहते थे. एक बार तो एक्टर ने अपने सपनों की लिस्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर भी की थी.

 | 
सुशांत सिंह राजपूत

The Kalamkar, Viral Desk Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Anniversary) को दुनिया से गए हुए 3 साल बीत गए हैं. लेकिन उनके फैंस अभी भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं. 

मौत के तीन साल बाद अभी भी उनके मौत का राज एक राज ही बना हुआ है. किसी को समझ में नहीं आ रहा कि ये एक प्लान्ड मर्डर था या फिर सुसाइड. सुशांत की बॉडी उनके कमरे में 14 जून, 2020 पंखे से लटकी मिली थी. 

शरीर पर कई निशान मिले जो मर्डर की तरफ इशारा कर रहे थे. 

फिलहाल ये अनसुलझा केस कई सवालों के घेरे में है. लेकिन क्या आपको पता है सुशांत की मौत के साथ उनकी कई ख्वाहिशें भी अधूरी रह गई. 

मौत की खबर से सन्न को गए थे सब

14 जून, 2020 को जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की खबर आई तो हर कोई सन्न रह गया था. किसी को ये समझ में नहीं आ रहा था कि ये क्या और कैसे हो गया. 

सुशांत की बॉडी उनके ब्रांदा के फ्लैट में, कमरे के पंखे से लटकते मिली थी. 

इसमें रिया चक्रवर्ती से लेकर सुशांत के दोस्त और कई लोगों के नाम सामने आए. महीनों केस की सुनवाई और ड्रग्स केस में जेल गए सभी लोग, फिलहाल बाहर है. 

कई सपने और ख्वाहिशें रह गई अधूरी

सुशांत (Sushant Singh Rajput) बॉलीवुड का एक चमकता सितारा था. उनकी एक्टिंग और टैलेंट का हर कोई लोहा मानता था. 

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड पर भी कई सवाल खड़े हुए लेकिन सच तो ये है कि सब कुछ वही का वही है, लेकिन एक्टर अब इस दुनिया में नहीं है. 

सुशांत ने अपना फिल्मी करियर तो बनाने का सपना पूरा कर लिया था. लेकिन उनकी लिस्ट में 50 ड्रीम्स थे जिनमें से कुछ अधूरे रह गए. इन सपनों की लिस्ट एक बार सुशांत सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

सुशांत की 50 ड्रीम्स की लिस्ट 

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपनी जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहते थे. 

अपनी इन सपनों की लिस्ट एक बार सुशांत सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. आज जब भी कोई सुशांत की लिस्ट को देखता है तो उसकी आंखे भर आती है. 

सुशांत क्रिकेट और टेनिस खेलना चाहते थे, मोर्स कोड सीखना चाहते थे. 

इसके अलावा पोकर, वैदिक एस्ट्रोलॉजी के बारे में जानना, डिज्नीलैंड जाना, जंगल में एक हफ्ता बिताना, 6 महीनों में सिक्स पैक एब्स बनाना और नासा वर्कशॉप में शामिल होना सुशांत के सपनों की लिस्ट में शामिल था. 

खुद डिलीट कर दिया था पोस्ट 

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इस पोस्ट को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया से खुद ही डिलीट कर दिया था. 

इन 50 सपनों की लिस्ट में सुशांत ने अपने कुछ सपने जरूर पूरे कर लिए थे.