home page

Sharda Death News: शारदा का 86 साल की उम्र में निधन, जानें क्या था मौत का कारण

संगीत प्रेमियों के लिए बहुत ही दुखद खबर है कि मशहूर गायिका शारदा का देहांत हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गायिक कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। 

 | 
शारदा गायिका का हुआ निधन

Newz Funda, Viral Desk Sharda Rajan Death फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर शारदा ने 86 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। 

फिल्म सूरज के गाने तितली उड़ी के लिए पॉपुलर थीं। शारदा की बच्ची जैसी आवाज उस समय में एक नया बदलाव लेकर आई थी।

गायिका का बचपन

गायिका का जन्म 25 जून 1945 में तमिलनाडु को हुआ था। उनके परिवार में तमिल गाने भी सुनने की इजाजत नहीं थी, लेकिन रेडियो पर प्रसारित हिंदी गाने उन्हें बहुत असरदार लगते थे। 

गायिका उन्हें तमिल में लिख लेती थीं और अकेले में गुनगुनाया करती थीं। इस तरह हिंदी गानों को लेकर उनकी दीवानगी बढ़ती गई। उनका परिवार तेहरान चला गया। 

वहां अक्सर जिन पार्टियों में भारतीय आते थे, वह वहां हिंदी फिल्मों के गीत गाया करती थीं। 

पार्टी में राज कपूर आए थे, जिसमें गाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया। राज साहब ने जब गायिका का गाना सुना तो बोले कि उनकी आवाज बहुत अच्छी है। उन्हें मुंबई आकर उनसे मिलने के लिए कहा।

हिंदी सिनेमा में गायिका का सफर

मुंबई जाकर गायिका राज कपूर से मिलीं, जिसके बाद राज ने उनकी मुलाकात शंकर जयकिशन से करवाई, जिन्होंने उनके लिए गानों की ट्रेनिंग की व्यवस्था की। गायिका ने गुरु जगन्नाथ प्रसाद और मुकेश से संगीत की तालीम ली। 

फिर उन्होंने 'तितली उड़ी' गाना गया, जिसके लिए उन्हें स्पेशल अवार्ड मिला। 

इसके बाद उन्होंने  ‘गुमनाम’, ‘अराउंड द वर्ल्ड’, ‘शतरंज’ जैसी फिल्मों में गीत गए। महज 20 गीत गाने के बाद फिल्म ‘जहां प्यार मिले’ के गीत ‘बात जरा है आपस की’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवाॅर्ड मिला।