home page

Sapna Chaudhary: क्वीन सपना चौधरी को भी टक्कर दे रही है ये धांसू डांसर, ठुमकों से स्टेज पर लगाई आग

हरियाणा की शान कही जाने वाली डांसर Sapna Chaudhary को टक्कर देने के लिए एक नई डांसर ने कदम रख लिया है। कदम भी ऐसा रखा कि स्टेज शो में अब उनके ठुमके आग लगाने लगे है। 

 | 
sapna

Newz Funda, New Delhi  Sapna Chaudhary को  तो सब जानते है, सपना चौधरी को डांस में कोई टककर नहीं दे पाया है। लेकिन अब सपना को भी टक्कर देने वाली आ गई है।

हरियाणा की शकीरा के नाम से जानी जाने वाली गोरी नागोरी अपने कमाल के डांस से सपना चौधरी को भी टक्कर देती है। गोरी ने अपने डांस से आज खुद की एक अलग पहचान बना ली है। 

राजस्थान की शकीरा के रूप में मशहूर गोरी नागोरी के लटके-झटके और ठुमकों के लोग दीवाने हैं. स्टेज पर चढ़कर गोरी सिर्फ कमर ही हिला दें तो लोगों का दिमाग सुन्न हो जाता है

फूलों से लेकर गमछों तक की बरसात स्टेज पर होने लगती है. दाएं-बाएं नागिन सी बलखाती गोरी की कमर को सभी अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं। जहां एक तरफ सपना चौधरी के ठुमके बोलते हैं वहीं दूसरी ओर अब गोरी नागोरी के लटके-झटके भी खूब तबाही मचा रहे हैं।

गोरी नागोरी का देखें डांस-

'ठेके वाली गली घर मेरे यार का' गोरी नागोरी ने स्टेज पर इस गाने पर इतान धुंआधार डांस किया कि लोग की सांसे ही रुक गई. सूट पहनकर चुन्नी उठाए अपने तीर से भी तीखे नैनों के वार से गोरी ने दर्शकों को घायल कर दिया.

गोरी के डांस को देख आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. मंच पर आकर पांव पटक कर जैसे ही गोरी डांस का आगाज करती हैं स्टेज पर फूल बरसने लगते हैं।

गोरी नागोरी का ठुमका-

बीट पर गोरी नागोरी ने जमकर बूटी शेक किया. जहां बिग बॉस में भी गोरी ने अपने बोल्ड अंदाज से सबकी बोलती बंद की थी वहीं स्टेज  पर ये धमाकेदार डांस देख आपका भी दिन बन जाएगा.

एक तरफ Sapna Chaudhary की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और दूसरी गोरी नागोरी के दीवाने भी कम नहीं है। इस वीडियो को अगर आप ध्यान से देखें तो गोरी की एनर्जी का कोई तोड़ नहीं है। शुरू से लेकर आखिर तक एक-एक ठुमका बीट पर एकदम सटीक बैठ रहा है।

सपना चौधरी का डांस-

सपना चौधरी की कातिलाना अदाएं लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती है. ऐसे में राजस्थान की शकीरा और हरियाणा की शकीरा की तुलना आपस में कई बार कर दी जाती है.

जिस तरीके से गोरी की कमर लचकती है लोग अकसर उन्हें सपना चौधरी 2.0 भी कह देते हैं. गोरी नागोरी का सूट में ये बवाल डांस देख कई लोगों को तो सपना चौधरी के पुराने दिन याद आ गए. जब वो भीड़ में खड़े होकर डांस किया करती थीं।