home page

भारत में भेदभाव महसूस कर, अमेरिका जा बसी एक्ट्रेस, नहीं चला इनका स्टारडम

 प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड एक्ट्रेस से ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. बेबॉच से अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड फिल्मों में कम ही नजर आ रही हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज सिटाडेल रिलीज हुई, जिसमें प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडन भी नजर आए. लेकिन, ये वेब सीरीज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है.
 | 
भारत में भेदभाव महसूस कर, अमेरिका जा बसी एक्ट्रेस 

Newz Funda, Mumbai: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रिचर्ड मैडन स्टारर बहुचर्चित स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज 'सिटाडेल' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. लोगों को प्रियंका चोपड़ा की इस वेब सीरीज से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब जब ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है तो इसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.

जी हां, प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पर फ्लॉप का ठप्पा लग चुका है. यही नहीं, इसके चलते मेकर्स को करीब 2000 करोड़ का चूना भी लग गया है, जिसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो के सीईओ एंडी जैसी ने सिटाडेल के हिसाब-किताब की रिपोर्ट मांग ली है.

प्रियंका चोपड़ा की एक्शन स्पाई थ्रिलर सिडाडेल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है और इसकी परफॉर्मेंस काफी सुस्त रही है. सिटाडेल की हालत से ओटीटी प्लेटफॉर्म के सीईओ हैरान हो गए हैं. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिटाडेल के मेकर्स को 100-500 नहीं पूरे 2000 करोड़ा की चपत लगी है. यही नहीं, वेब सीरीज अमेरिकन टॉप 10 शोज में भी अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रही है. 

क्रिटिक्स और दर्शकों से प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन स्टारर इस वेब सीरीज को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. ऐसे में अमेजन के सीईओ ये जानना चाहते हैं कि आखिर इतना पैसा लगाने के बाद भी सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स क्यों नहीं मिला.

बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने रुसो ब्रदर्स की सिटाडेल के साथ ओटीटी डेब्यू किया है. जबरदस्त प्रमोशन के बाद भी इस वेब सीरीज को दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स ही मिला है.

सिटाडेल के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार वेब सीरीज का पहला सीजन 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा के बजट पर तैयार किया गया है.

अब सिटाडेल के सेकेंड सीजन की भी हर तरफ चर्चा है. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल ये है कि वेब सीरीज के इस सीजन को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है और वेब सीरीज में इस बार क्या नया देखने को मिलेगा.