home page

दूरदर्शन के सीरियल और फ़िल्में थी शानदार, 90's के ऐड दिला देंगे बचपन की याद

दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल्स के बारे में तो अक्सर बात की जाती है. आज भी दर्शकों के दिलों में इन सीरियल्स की एक खास जगह है, लेकिन आज दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले ऐड के बारे में बात करेंगे. दर्शक सीरियल के साथ इन ऐड को भी काफी दिलचस्पी के साथ देखा करते थे.

 | 
90's के ऐड दिला देंगे बचपन की याद

Newz Funda, Mumbai: अगर आप 90’s किड हैं तो आपको वो दौर तो जरूर याद होगा जब दूरदर्शन पर तरह- तरह के सीरियल्स ही नहीं, बल्कि ऐड भी आते थे. दर्शक जितने प्यार से सीरियल्स देखते थे, उतनी ही दिलचस्पी से ऐड फिल्म भी देखा करते थे. उन ऐड फिल्म्स की बात ही कुछ ऐसी थी कि कई ऐड फिल्म्स के गाने तो आजतक दर्शकों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. 

अब आप सोच रहे होंगे कि आज अचानक हम 80 और 90 के दशक की ऐड फिल्म्स की बात क्यों कर रहे हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो पुराने दिनों के विज्ञापनों पर बना हुआ है और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है.

याद आ जाएगा बचपन-
ये वीडियो देख लोगों को दूरदर्शन और बचपन की याद आ गई है. ये ऐड टीवी पर उस वक्त टेलीकास्ट किए जाते थे जब सारा परिवार एक साथ बैठकर ‘रामायण’, ‘महाभारत’, ‘शक्तिमान’ जैसे फैमिली शोज का आनंद उठाता था. उस दौर में सीरियल्स ही नहीं दर्शक ऐड के दौरान भी टीवी के सामने से हटने का नाम नहीं लेते थे.

" isDesktop="true" id="6716433" >

इन सीरियल्स का नहीं कोई तोड़-
वहीं अगर दूरदर्शन के लोकप्रिय सीरियल्स की बात करें तो आज भी दर्शकों के बीच उन सीरियल्स का गजब का क्रेज देखने को मिलता है. ‘बुनियाद’, ‘फौजी’, ‘हम लोग’, ‘चंद्रकांता’, ‘फ्लॉप शो’, ‘उड़ान’, ‘चाणक्य’ जैसे सीरियल्स का आजतक कोई तोड़ नहीं है. इन सीरियल्स को एक बार देख आप आजकल के सीरियल्स देखना भी भूल जाएंगे. 

उस दौरान टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले कॉमेडी शोज जैसे ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘येस बॉस’, ‘तू-तू मैं- मैं’ का भी काफी क्रेज था. दर्शक अपना सारा काम छोड़ आपने फेवरेट शो के टाइम पर ठीक टीवी के सामने बैठ जाते थे.