home page

सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में कास्टिंग डायरेक्टर Aarti Mittal गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस आरती मित्तल को फिल्म इंडस्ट्री में वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने 2 डमी कस्टमर होटल में भेजे थे और आरती मित्तल से संपर्क किया था। आरती ने मॉडल्स के बदले में 60 हजार रुपये मांगे थे।
 | 
mittal

Newz Funda, New Delhi मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड की कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने आरती को वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने और ग्राहकों को मॉडलों की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 ने सोमवार को गोरेगांव से 2 मॉडल्स को इस अप्रेशन से रेस्क्यू किया। मॉडल्स की ओर से दी जानकारी में कहा है कि आरती ने उन्हें 15.15 हजार रुपये देने का वादा किया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल में डमी कस्टमर भेजकर इस पूरे नेक्सस का भांडफोड किया है।

कास्टिंग डायरेक्टर आरती की गिरफ्तारी के बाद रेस्क्यू की गई दोनों मॉडल्स को रीहैबिलेशन सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिकए आरती मित्तल ने मॉडल्स को तब निशाना बनाया जब वह उनसे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के दौरान मिलीं.

उसने उन्हें वेश्यावृत्ति में शामिल होने के लिए अच्छे पैसे देने का ऑफर दिया।  आपको बता दें कि 27 वर्षीय आरती एक एक्ट्रेस भी है और कई अच्छे सीरियल में भी काम कर चुकी है। पुलिस ने प्लान बनाकर इस मामले पर कार्रवाई की इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस अभी इस मामले की तय तक जाने के लिए जांच पड़ताल कर रही है। 

डमी कस्टमर भेजकर पुलिस ने दबोचा

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार को देह व्यापार का धंधा चलने की टिप मिली थी। मनोज ने एक टीम तैयार की जिसमें कुछ लोगों को कस्टमर बनाकर गोरेगांव होटल पहुंचे।

टीम के साथ मिले लोगों ने आरती को बुलाकर अपने दोस्तों के लिए दो लड़कियां लाने के लिए कहा। जिसके बाद आरती ने इस काम के लिए उनसे 60 हजार रुपये की मांग की। पुलिस ने सारी बातचीज कैमरे में रिकॉर्ड कर लिए। 

रेस्क्यू की गई लड़कियों को पुलिस ने भेजा रीहैबिलेशन सेंटर

एसएस ब्रांच ने होटल में छापा मारकर आरती मित्तल को रंगे हाथों पकड़ लिया. जांच के दौरान मॉडल्स ने पुलिस को बताया कि आरती ने उन्हें 15-15 हजार रुपए देने का वादा किया था.

पुलिस ने बताया कि हमने आरती के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 और लड़कियों की तस्करी के लिए अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच हो रही है. बता दें कि उन दो लड़कियों को पुलिस ने बचाकर रीहैबिलेशन सेंटर भेज दिया.