home page

बॉलीवुड स्टार 50 साल की आयु में फिर से बना पिता, बिन शादी के GF ने दिया बेटे को जन्म

 | 
Arjun

Newz Funda, New Delhi Bollywood में सबसे बड़ी खबर ये हैं कि स्टार अर्जुन रामपाल पिता बन गए हैं, बता दें कि उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने बेटे को जन्म दिया है.

50 वर्ष के अर्जुन ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी देते यह भी लिखा है कि मैं और मेरा परिवार बेहद खुश हैं क्योंकि हमारे घर में एक बेबी बॉय ने जन्म लिया है, मां व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. चिकित्सक  और नर्सों की टीम का शुक्रिया। 

करीब 5 से 6 वर्ष से डेट कर रहे हैं

आपको यह भी बता देते हैं कि Arjun and his girlfriend Gabriella डेमेट्री करीब 5 से 6 वर्ष से डेट कर रहे हैं, इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई थी, इसके बाद अभी तक शादी नहीं की है। 

इससे पहले 2019 में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने अरिक रामपाल रखा था, बता दें कि कुछ माह पहले अर्जुन ने शेयर किया था कि गैब्रिएला और दूसरे बच्चे को एक्स्पेक्ट कर रहे हैं(

गैब्रिएला ने इसके बाद एक प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी करवाया गया, यह इंटरनेट मीडिया पर पूरे समय तक काफी वायरल हुआ था। यह भी जानकारी मिली है कि बिन शादी और लिव इन में रहकर पेरेंट्स बनने पर अर्जुन और गैब्रिएला हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहे हैं हालांकि उन्हें इससे कभी फर्क नहीं पड़ा, 

आपकेा यह भी बता दें कि अर्जुन की 2019 में पहली शादी टूट गई थी, उन्होंने अपने पहली पत्नी maher jesia से तलाक ले लिया था. हालांकि maher jesia और अर्जुन अपनी दो बेटियों महिका रामपाल और मायरा रामपाल की को-पेरेंटिंग करते हैं।