अनुपमा एक्टर नितेश पांडे का निधन,अनुपमा में निभा रहे थे अहम किरदार, देर रात आया हार्ट अटैक
अनुपमा TV शो के अदाकार नितेश पांडे का 50 साल की उम्र में निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है।

Newz Funda, New Delhi टीवी सीरियल का जाना माना चेहरे ने नितेश पांडे का 50 साल की उम्र में निधन हो गया। दिग्गज ऐक्ट्रर की मौज की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार वह नासिक के पास शूटिंग कर रहे थे.
शूटिंग के दौरान उनकी हालत बिगड़ी। अदाकार नितेश ने ओम शांति ओम, दबंग 2 और खोसला का घोसला जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है। वह काफी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और कई टॉप टीआरपी वाले शोज का हिस्सा रहे हैं।
बता दें कि बीती रात ही सारा भाई वर्सस सारा भाई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की खबर आई थी। 2 दिन पहले ही स्प्लिट्सविला फेम आदित्य सिंह राजपूत भी इस दुनिया में नहीं रहे।
अनुपमा में था यह था अहम रोल
नितेश अनुपमा में अनुज कपाड़िया के दोस्त धीरज कपूर का रोल अदा कर रहे थे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नितेश के ब्रदर.इन.लॉ सिद्धार्थ नागर ने कन्फर्म किया कि उनका निधन हो चुका है।
उन्होंने बताया कि मेरे जीजाजी नहीं रहे। पती के मौत के बाद मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में है। नितेश के पिता इगतपुरी उनका पार्थिव शरीर लेने गए हैं।
फैन्स का लगा बहुत बड़ा शॉक
अदाकार नितेश के निधन की खबर वायरल होते ही उनके फैन्स भी सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। बता दें कि रात में ही साराभाई वर्सस साराभाई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के एक्सीडेंट की खबर आई थी।
अनुपमा एक्ट्रेस के मुख्य अदाकार रुपाली गांगुली ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। अब अनुपमा को-एक्टर नितेश के गुजरने की खबर बेहद शॉकिंग है।