'गोपी बहू' के चेहरे पर लगी हल्दी, क्या सचमुच देवोलीना भट्टाचार्जी करने जा रही हैं शादी? जानें क्या है माजरा
देवोलीना के हाथों में कुछ गिफ्ट्स हैं और बेहद खुश नजर आ रही हैं.एक्ट्रेस एक ब्राइड की तरह सजी हुई नजर आ रही है, इसी बीच कई तस्वीरों में मुहं पर हल्दी लगी हुई है. लेकिन इस बात में कितना सच है ये हम आपको बताएंगे.

Newz Funda, Viral Desk वेडिंग सीजन में लगता है कि 'गोपी बहू' भी शादी करने जा रही हैं. पता है कि ये खबर फैंस के लिये थोड़ी सरप्राइजिंग है. पर क्या करें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तो यही कह रहे हैं. टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के कई वीडियोज शेयर किए गये हैं. इन वीडियोज में देवोलीना हल्दी के रंग में रंगी दिख रही हैं.
क्या देवोलीना भट्टाचार्जी की हो रही है शादी
ऐसा पहली बार नहीं है जब देवोलीना की शादी की खबरें उड़ रही हैं. इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस की शादी की चर्चा हो चुकी है. फर्क इतना है कि पहले कभी उन्हें इस तरह हल्दी के रंग में रंगा नहीं देखा गया.
देवोलीना के सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वीडियोज शेयर किए गए हैं. इन वीडियोज में देवोलीना के बेस्ट फ्रेंड विशाल सिंह उन्हें हल्दी लगाते दिख रहे हैं.
देवोलीना के हाथों में कुछ गिफ्ट्स हैं और वो बेहद खुश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ब्राइडल की तरह हाथों में चूड़ियां, माथे पर मांग टीका और उंगलियों में ढेर सारी अंगूठी पहने हुए हैं.
देवोलीना के चेहरे पर ब्राइडल सा नूर झलक रहा है. वीडियो देखकर फुल शादी वाली फील आ रही है. देवोलीना का ये लुक देख कर ऐसा लग रहा है कि वो शादी कर रही हैं. पर सच्चाई क्या है, वो अभी उन्होंने खुद नहीं बताई है.
मेकअप आर्टिस्ट ने शेयर किया पोस्ट
देवोलीना ने अपनी वेडिंग की अनाउंसमेंट नहीं की है. पर हां उनकी मेकअप आर्टिस्ट ने स्टोरी में उन्हें जरूर मेंशन किया है. मेकअप आर्टिस्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में देवोलीना की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ब्राइड. इससे तो यही पता चलता है कि देवोलीना जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रही हैं.
वहीं फैंस भी देवोलीना के वीडियोज देख कर कंफ्यूज दिख रहे हैं. सवाल ये भी है कि अगर देवोलीना की शादी हो रही है, तो किससे. कौन है वो जिसे गोपी बहू अपना हमसफर बनाने जा रही हैं.
क्योंकि इससे पहले देवोलीना और विशाल की एक फोटो वायरल हुई थी. तस्वीर में वो उन्हें प्रपोज करते दिख रहे थे. पर कुछ वक्त बाद पता चला कि देवोलीना और विशाल म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन कर रहे थे.
रिपोर्ट्स हैं कि देवोलीना भाई की शादी में गुवाहाटी पहुंची हैं. हो सकता है कि ये उनके भाई के वेडिंग की फोटोज हों. बाकी देवोलीना के फैंस को उनके जवाब का इंतजार रहेगा.