Urvashi Rautela की Body पर बना ये टैटू खींच रहा लोगों का ध्यान, देखिए Video
उर्वशी रौतेला शायद ही कोई दिन हो, जब चर्चा में न रहती हों। उनसे जुड़ी एक खास बात के बारे में आपको बता रहे हैं।

Newz Funda, Mumbai Urvashi Rautela हर समय लाइमटाइम में रहती हैं। उनका एक नया Bhojpuri Song रिलीज हुआ है।
जो लगातार वायरल हो रहा है। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के इस डांस वीडियो को लोगों का भी खूब प्यार मिल रहा है।
चर्चा का विषय है उर्वशी की बॉडी पर बना खास टैटू। इस वीडियो सॉन्ग में एक्ट्रेस का ये खास सीक्रेट लोगों को भा रहा है।
बता दें कि Urvashi Rautela Bhojpuri Dance Video को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
बॉलीवुड में उनकी एक्टिंग का हर कोई कायल है। मिस यूनिवर्स उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
यह वायरल वीडियो भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song Video) 'राजा जी' का है, जिसे प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है।
भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gana) के वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) के साथ-साथ मीत ब्रोस (Meet Bros) भी अपनी कलाकारी दिखाते नजर आ रहे हैं।
उर्वशी रौतेला के गाने ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
भोजपुरी गाने (Bhojpuri New Song Viral) 'राजा जी' में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Video) ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है।
उर्वशी (Urvashi Bhojpuri Song) भोजपुरी गाने पर अपने लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं।
साथ ही वीडियो में मीत ब्रोस (Meet Bros) भी गाते-झूमते नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी गाने में बॉलीवुड की म्यूजिकल जोड़ी और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Music Video) ने कमाल दिखा दिया है।
इस गाने को रिलीज होने के कुछ ही दिनों में करीब डेढ़ मिलियन लोग देख चुके हैं।
गाने की पॉपुलैरिटी से समझा जा सकता है कि अब बदलते समय ने भोजपुरी और बॉलीवुड के बीच की दूरियों को कम कर दिया है।
भोजपुरी गाने में उर्वशी ने दिखाया बोल्ड अंदाज
भोजपुरी गाने में उर्वशी (Urvashi Rautela Bhojpuri Gana) अपने सीक्रेट टैटू से भी पर्दा उठाती दिखती हैं।
वीडियो में टैटू फ्लॉन्ट करने के लिए एक्ट्रेस अपना ब्लाउज नीचा कर देती हैं।
भोजपुरी गाने (Bhojpuri Party Song) का थीम बैचलरेट पार्टी है, उर्वशी इस गाने में दुल्हन की दोस्त बनी हैं।
पार्टी में पहुंचकर सबसे पहले उर्वशी अपने चार्म से हर किसी का दिल जीत लेती हैं औऱ फिर अपनी दोस्तों को चेस्ट पर मेहंदी से लिखा 'ब्राइड्स बिचेज' दिखाती हैं।