इन Top-10 हिंदी Web Series ने सालभर मचाए रखी धूम, बोल्ड और इंटीमेंट सीन्स ने भी खींचा ध्यान
सालभर कई वेब सीरीज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इनमें काफी बोल्ड सीन्स भी देखने को मिले।

Newz Funda, Mumbai सालभर कई वेब सीरीज रिलीज हुईं, जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए काफी कुछ देखने को मिला। इन वेब सीरीज ने लोगों के मनोरंजन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
कई वेब सीरीज में भर-भरकर बोल्ड और इंटीमेंट सीन्स की भरमार देखने को मिली। आपको सालभर की टॉप-10 वेब सीरीज के बारे में बताते हैं कि कैसे ये लोगों को अपने साथ बांधे रख सकीं।
आइए चेक करते हैं पूरी साल रिलीज हुईं खास वेब सीरीज के बारे में। 2022 में एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी संख्या में वेब सीरीज रिलीज हुईं और लोगों का जमकर मनोरंजन किया।
सबसे पहले बात करते हैं वेब सीरीज पंचायत 2, आश्रम 3 और गुल्लक 3 की। इसी दौरान वेब सीरीज रुद्र भी आई और लोगों का क्रेज इसको देखने के लिए दिखा।
वहीं, जितेंद्र कुमार की पंचायत के लिए भी फैंस का इंतजार खत्म हुआ। इसके बाद गुल्लक वेब सीरीज में मिडल क्लास फैमिली की कहानी में भी काफी दम देखने को मिला। कुल मिलाकर ये सब ही ब्लॉकबस्टर रहीं।
IMDb की ओर से भी टॉप-10 हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट जारी की गई है, जिसके बाद देखा जा सकता है कि किन वेब सीरीज का असर पूरी साल रहा।
इस लिस्ट में पंचायत 2 का नाम भी खास है, लेकिन सबसे पहला रैंक दिया गया है कैंपस डायरीज को। जिसको दर्शकों को जमकर प्यार मिला है।
गौर से देख लीजिए रेटिंग लिस्ट
IMDb की ओर से अंकों के हिसाब से भी रेटिंग दी गई है। जिसके मुताबिक कैंपस डायरीज को 9, रॉकेट बॉयज' को 8.9, पंचायत को भी 8.9 रेटिंग मिली है। इसके बाद अपहरण को 8.4, ह्यूमन को 8.0, Escaype Live को 7.7 की रेटिंग दी गई है।
वहीं, द ग्रेट इंडियन मर्डरर को 7.3, ये काली-काली आंखें को 7.0, माधुरी दीक्षित की द फेम गेम को 7 रेटिंग मिली है। इसके बाद बात करते हैं साक्षी तंवर की माई की, जिसको 7.2 रेटिंग दी गई है।
एक अन्य प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर जितेंद्र कुमार की पंचायत सीजन 2 को जगह दी गई है। वहीं, दूसरे नंबर पर रॉकेट बॉयज, तीसरे नंबर पर गुल्लक 3 का नंबर है।
बाद में चौथे पर अजय देवगन की रुद्र, पांचवें नंबर पर ह्यूमन, छठे पर द ग्रेट इंडियन मर्डरर को प्लेस किया गया है। वहीं, सातवें पर माई, आठवें पर भौकाल सीजन 2, नौंवें पर अपहरण सीजन 2 और दसवें पर बॉबी देओल की आश्रम 3 रही है।