home page

The Kashmir Files: डायरेक्टर सईद मिर्जा ने 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया 'कचरा', कहा- पहले इसे समझो

डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर ऐसी बात कही है. जिसका सोशल मीडिया पर भारी विरोध किया जा रहा है कि बता दें कि  सईद ने इस फिल्म को एक कचरा कहा है. 

 | 
said mirza

Newz Funda, Viral Desk विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल मार्च में रिलीज हुई थी। तब इस फिल्म पर काफी विवाद भी हुआ था। कुछ समय पहले 'द कश्मीर फाइल्स' उस समय चर्चा में आ गई थी जब इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी हेड नादव लैपिड ने इसे 'अश्लील' और 'प्रोपेगेंडा' वाली फिल्म बताया था। 

बाद लैपिड को अपने इस बयान के लिए माफी तक मांगनी पड़ी थी। यह विवाद ठंडा पड़े ज्यादा वक्त भी नहीं बीता था कि अब डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा ने 'द कश्मीर फाइल्स' को 'कचरा' बता दिया है।

'नुक्कड़' और 'इंतजार' जैसे टीवी सीरियलों के अलावा 'एल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है?' और 'नसीम' जैसी फिल्में बनाने वाले स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर Saeed Akhtar Mirza ने हाल ही दिए इंटरव्यू में आज के दौर के सिनेमा की बात की। इसमें उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की The Kashmir Files को लेकर भी बात की, जो सफल तो रही पर खूब विवादों में भी रही।

'द कश्मीर फाइल्स' कचरा फिल्म है

'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, सईद अख्तर मिर्जा ने कहा, 'मेरे लिए 'द कश्मीर फाइल्स कचरा है। क्या कश्मीरी पंडित मुद्दा कचरा है? नहीं यह नहीं। यह वास्तविक है। क्या यह सिर्फ कश्मीरी हिंदू हैं? नहीं। 

मुसलमान भी, खुफिया एजेंसियों, तथाकथित राष्ट्रहित और सीमा पार से पेड किए लोगों के चंगुल में फंस जाते हैं और फिर वो भारी तबाही मचाते हैं। यहां मुद्दा किसी का पक्ष लेने का नहीं है। इंसान बनो और समझने की कोशिश करो।'

'द कश्मीर फाइल्स' ने की थी इतनी कमाई

सईद अख्तर मिर्जा ने इस बात पर भी दुख जताया कि आजकल देशभक्ति को किस तरह से पैसे कमाने के साधन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। दुनिया भर में हर कोई यही कर रहा है। 'द कश्मीर फाइल्स' की बात करें तो यह 11 मार्च 2022 में रिलीज हुई थी। 

मात्र 15 से 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार भी नजर आए थे।