home page

Sushmita Sen के भाई Rajeev Sen ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-व्यूज पाने के लिए...

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की यहां बात हो रही है। जिन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

 | 
dfas

Newz Funda, New Delhi सुष्मिता सेन के बारे में बहुत लोग जानते हैं। लेकिन अब उनके भाई राजीव सेन के बारे में बता रहे हैं, जो अपने एक मामले को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

राजीव ने अपनी पत्नी से डिवोर्स की खबरों के बीच गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्नी चारू असोपा पर एक बार फिर कहा है कि उन्होंने उन्हें उनकी बेटी जियाना से दूर कर दिया है।

इतना ही नहीं राजीव ने दावा किया कि चारू व्यूज पाने के लिए चारू ने बेटी जियाना का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके बाद भी कई बातें कही हैं।

कहा-कंटेंट बनाने के लिए चारू ने जियाना का प्रयोग किया

वीडियो में राजीव ने कहा- 'मैं आपको बताना चाहता हूं, ये उनका बचपना है। पिछले 1 महीने से मैंने जो कंटेंट बनाया है, वो मेरे परिवार के बिना है।

जियाना मेरे साथ नहीं है, वो चारू के साथ है। कंटेंट बनाने के लिए चारू ने जियाना को बखूबी से यूज किया है, ताकि उन्हें व्यूज मिले।'

जल्द मिल जाएगा छुटकारा

तलाक के बारे में जानकारी देते हुए राजीव ने कहा- 'हम अलग हो रहे हैं। तैयारियां हो रही हैं, पेपर बन रहे हैं। हमें बस अब साइन करना है। हमें तारीख भी मिल गई है।

आप सभी को पता चल गया होगा कि अब हम साथ में नहीं है। मैं मेरी बेटी जियाना के लिए हमेशा रहूंगा। राजीव से आगे कहा- ‘चारू यूट्यूब पर बेटी को लेकर न आएं और उसके लालन पालन पर ध्यान दें।

मेरी बेटी को मुझसे दूर कर दिया गया है। इनता ही नहीं मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है कि मैं एक बुरा पिता हूं, जो कि गलत हैं। मुझे मेरी बेटी से दूर कर दिया गया है।’

मैं अपनी बेटी के साथ समय नहीं बिता पा रहा हूं। इसके लिए मेरी पत्नी कॉर्पोरेट नहीं कर रही है। उसे अपना ईगो साइड रखना होगा।'

बता दें कि चारू और राजीव ने साल 2019 में एक-दूसरे से शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्तों में अक्सर दरार की खबरें आती रही हैं।

कुछ महीनों पहले कपल ने अपने अलग होने की बात कही थी, लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने रिश्ते को दूसरा मौका देने की बात कही थी।

लेकिन एक बार फिर हाल ही में दोनों ने अलग होने की बात कही है। इतना ही दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

शादी के बाद कई बार हुए टकराव

साल 2021 में कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम जियाना है। बेटी के जन्म के समय सुष्मिता सेन भी वहां मौजूद थीं।

उसके कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं। हालांकि 2022 में चारू ने इस बात की पुष्टि कि वो राजीव से तलाक लेने जा रही हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस अलग घर में रहने लगीं।

अब कुछ दिन पहले गणेश चतुर्थी के मौके पर पैच-अप भी हुआ था। लेकिन अब दोनों फिर अलग हो गए हैं।