home page

'Bhabi Ji Ghar Par Hain' शो छोड़ने के बाद ऑटो चलाने पर हुई मजबूर शिल्पा छिन्दे, जानें क्यों हुआ ऐसा हाल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अंगूरी भाभी का हाल देख कर लोगो को काफी हैरानी हो रही है
 | 
शिल्पा शिंदे
Newz Funda, Viral Desk  भाभी जी घर पर है’ फेम अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे टीवी जगत का काफी जाना पहचाना चेहरा है, साथ ही वह  Big Boss11 की विनर रह चुकी है। शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर छाई रहती है, रोज नई नई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर पोस्ट करती रहती है। 

शिल्पा शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में शिल्पा शिंदे इतनी फेमस होने के बावजूद आलीशान जिंदगी छोड़कर Auto चलाती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो ने अंगूरी भाभी के फैन्स को हैरान कर दिया है, कि उनके साथ ऐसा क्या हुआ। चले इस वायरल वीडियो का सच जानते है।

दोनों के बीच की मजेदार बात

इस वीडियो को अब तक काफी लोगों द्वारा देखा जा चुका है। एक्ट्रेस ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा शिंदे ड्राइवर की सीट पर बैठी हुई नजर आ रही है, इसी दौरान एक लड़की उनसे आकर पूछती है, क्या वर्सोवा चलोगी? शिल्पा शिंदे बड़ी अकड़ में जाने के लिए मना कर देती है। 

जब लड़की ने पूछा खाली हो तो शिल्पा शिंदे कहती है नही, तभी लड़की कहती है खाली तो हो परंतु शिल्पा कहती है अब मेरे को नहीं जाना। इसके बाद शिल्पा कहती है, जहां मैं चलूंगी वहां चलोगे। लड़की कहती है हां मैं चलूंगी, शिल्पा कहती है जा नहीं जाना। 

दोनों के बीच ये मजेदार बातचीत और शिल्पा का एटीट्यूड फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इस शो से कर रही वापसी

इस वायरल  वीडियो के बाद यह खबर सामने आ रही है कि शिल्पा शिंदे एक कॉमेडी शो से टीवी पर वापसी कर रही है। शिल्पा शिंदे से इस बात के बारे में पूछने पर उसने बताया कि हां मैं मैडम सर में पार्ट लेने वाली हूँ। पिछले काफी समय से यह शो अपनी कॉमेडी की वजह से टीवी जगत पर छाया हुआ है।