Tunisha Sharma के सुसाइड मामले में आया Sheezan Mohammed Khan का नाम, रिश्तेदार ने लगाए ये आरोप
Tunisha Sharma के सुसाइड मामले में एक रिश्तेदार ने एक्टर Sheezan Mohammed Khan पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Newz Funda, Mumbai Tunisha Sharma के सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में Ali Baba Dastaan-E-Kabul के लीड एक्टर Sheezan Mohammed Khan को लेकर एक रिश्तेदार ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिश्तेदार की ओर से कहा गया है कि तुनिषा शर्मा को लंबे समय से शीजान मोहम्मद खान परेशान कर रहे थे। वे अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में लीड रोल निभा रहे हैं।
आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा की ओर से खुदकुशी किए जाने को लेकर परिवार गहरे सदमे में है। 20 साल की एक्ट्रेस ने अपनी जान दे दी, जिसके बाद से हर कोई हैरान है।
Tunisha Sharma के बारे में बता दें कि वे टीवी की दुनिया में पहचान बना रही थीं। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस ऐसे ही मौत को गले लगा चुकी हैं।
रिश्तेदार की ओर से कहा गया है कि खुद तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने इस बात के बारे में उनको बताया था कि शीजान एक सप्ताह से उसे परेशान कर रहा था। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को भी बताया था।
इस बात को लेकर थीं डिप्रेशन में
शीजान से भी कहा था कि वह तुनिषा शर्मा को परेशान न करे। लेकिन इसके बाद भी तुनिषा ने शनिवार को अपनी जान दे दी। वह अली बाबा दास्तान-ए-काबुल से पहले ही डिप्रेशन में आ गई थीं, इसकी गोलियां भी खा रही थीं।
अपनी मां को भी कहा था कि अब घर कैसे चलेगा। अपने काम को लेकर काफी तनाव में थीं। आपको बता दें कि तुनिषा अली बाबा दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग के समय टी ब्रेक पर टॉयलेट में गई थीं।
कई देर के बाद भी बाहर नहीं निकली तो लोगों को पता लगा था। फिर दरवाजा तोड़ा गया था। जिसके बाद पता लगा था कि उसने सुसाइड कर लिया है।
अभी तक के करियर की बात करें तो तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से डेब्यू किया था। इसके बाद कई शोज में दिखी थीं।
जिसमें चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराजा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह शामिल हैं। वे धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही थीं कि मौत को गले लगा लिया।