home page

ये थीं Bollywood की पहली लेडी विलेन, नाम और शोहरत कमाने के बाद मिली थी ऐसी गुमनाम मौत

Actress Nadira की जब भी बात आती है, शायद आज की पीढ़ी उनके बारे में जानती ही नहीं होगी।

 | 
sd

Newz Funda, New Delhi आपको आज रूबरू करवा रहे हैं उस लेडी विलेन से, जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों।

जिस महिला कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, उनको बॉलीवुड की पहली महिला विलेन कहा जाता है।

जिनका नाम है नादिरा (Nadira)। जिनकी पहचान तो फिल्मों में बोल्ड किरदार के तौर पर होती थी, लेकिन वे एक्टिंग के मामले में भी किसी से कम नहीं थी। 

Bollywood Actress Nadira की कई Movies आज भी लोगों के दिलों में छाप छोड़ती हैं। आमतौर पर यही दिखता है कि बॉलीवुड में सिर्फ मर्द ही खलनायक थे।

लेकिन महिला विलेन्स भी कम नहीं थीं। उनके भी भले ही गिने-चुने नाम हों, लेकिन प्रतिभा किसी से कम नहीं थीं।

उस दौर में भी एक महिला ने अभिनय से ऐसा प्रभावित किया था कि पहली लेडी विलेन (Bollywood First Lady Villain) कहलाई थीं।

इनको फिल्मों में दमदार रोल के लिए जाना जाता है, न कि हीरो आदि के साथ रोमांस करने के लिए। आइए जानते हैं बॉलीवुड की पहली लेडी विलेन नादिरा (Nadira) के बारे में।

इस देश से था रिश्ता

आपको बता दें कि उनका रिश्ता बगदाद से बताया जाता है। उनका वास्तविक नाम भी फ्लोरेंस एजेकेल था।

बाद में जब बॉलीवुड में कदम रखा तो वे नादिरा के नाम से जानी जाने लगी थीं।

हैरानी होगी कि 10 साल की उम्र में फिल्म 'मौज' से डेब्यू किया था।

इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाद में नादिरा को सही पहचान फिल्म 'आन' (1952) से मिली थी। जो कामयाब रही थी।

बताया जाता है कि नादिरा का जन्म बगदाद के एक यहूदी परिवार में हुआ था।

इसके बाद एक बार किसी शादी में इंडिया आई थीं कि महबूब खान की नजर उन पर पड़ गई।

वे अपनी फिल्म आन के लिए हीरोइन को तलाश रहे थे।

बता दें कि तब महबूब खान (Mehboob Khan) की मुलाकात नादिरा (Nadira) से हो गई और फिर जो सिलसिला शुरू हुआ, वह छिपा नहीं।

हैरानी होगी कि इस सबके खिलाफ नादिरा की मां हो गई थी।

उनका मानना था कि कोई शादी नहीं करेगा, अगर बेटी फिल्मों में काम करेगी तो।

न ही पूजा करने के लिए यहूदी पूजा स्थल जाने देंगे।

इन फिल्मों के छोड़ी छाप

लेकिन नादिरा (Nadira) को शायद कुछ और ही मंजूर था।

जिन्होंने महबूब खान की आन के लिए हां कर दी। फिर एक के बाद एक श्री 420, दिल अपना और प्रीत पराई में काम किया।

इसके बाद पाकीजा, जूली और सागर जैसी कई फिल्मों में दमदार रोल ने बुलंदियों पर पहुंचा दिया।

यही नहीं, बात करें उस दौर की तो नादिरा ने ही सबसे पहले रोल्स रॉयस कार खरीदी थी। 

लेकिन नादिरा (Nadira) को बेहद ही गुमनाम मौत मिली थी।

नादिरा की जब मौत हुई थी, तो उस समय साथ में सिर्फ मेड ही थीं। यह वाकया 2006 का है।