home page

Shahrukh Khan को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने रोका, एक घंटे पूछताछ के बाद 6.83 लाख रुपये भरवाकर छोड़ा ​​​​​​​

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोके जाने की बात सामने आई है।  
 
 | 
afds

Newz Funda, Mumbai बॉलीवुड के किंग कहे शाहरुख खान से रिलेटेड बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनको मुंबई एयरपोर्ट पर रोककर एक घंटे तक पूछताछ की गई।

उनके ऊपर कस्‍टम नियमों की उल्‍लंघना का आरोप है। मामला शुक्रवार देर रात का है, जो अब सामने आया है। आपको बता दें कि शाहरुख खान के साथ उनकी टीम के मेंबर भी थे।

जो शारजाह से काम को लेकर वापस लौट थे। इस दौरान उनकी टीम से भी अफसरों की ओर से पूछताछ की गई।

लगभग एक घंटे बाद ही बॉलीवुड के बादशाह को एयरपोर्ट से बाहर आने की परमिशन दी गई। वहीं, सामने ये भी आया है कि शाहरुख के साथ इस मौके पर उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं।

जिनसे भी अधिकारियों की ओर से पूछताछ की गई। शाहरुख को तो घंटे बाद जाने दिया गया, लेकिन उनके सुरक्षा कर्मी रवि और दूसरे लोगों को नहीं जाने दिया गया।

जी हां, आपको पूरा मामला बताते हैं। बताया जा रहा है कि मामला लाखों की बेशकीमती घड़ियों को स्वदेश लाने और कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने का है।

लेकिन पूछताछ के बाद लगभग 6.83 लाख रुपये का फाइन लिया गया और बाद में सबको सुबह लगभग 5 बजे ही जाने दिया गया।  

वहीं, एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर प्‍लेन VTR-SG से मुंबई लौटे थे, जिनके साथ टीम के दूसरे मेंबर थे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बताया गया है कि वे दुबई गए थे, जहां पर एक बुक लॉन्च इवेंट था। वे लोग एयरपोर्ट के T3 टर्मिनल से जा रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे रेड चैनल पार करते वक्‍त अधिकारियों की नजर उन पर टेढ़ी हो गई।

इस दौरान जांच की गई। सामने आया कि शाहरुख और उनकी टीम के पास से 18 लाख रुपये की कीमती घड़ियां मिलीं।

जिनकी किसी प्रकार से कस्टम ड्यूटी नहीं भरी गई थी। जिसके बाद सभी को रोक लिया गया। बाद में फाइन चुकाना पड़ा।  

इस दौरान Rolex घड़ियों के 6 डिब्बे, Espirit ब्रांड की 8 लाख रुपये की घड़ी टीम को मिली। वहीं, एप्‍पल और Babun & Zurbk की भी घड़ी मिली, जिनकी कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाई गई थी।

शाहरुख के क्रेडिट कार्ड से भरी गई रकम

विभाग के सूत्रों के मुताबिक घड़ियों की कीमत लगभग 17 लाख 56 हजार 500 रुपये मिली।

बाद में शाहरुख और पूजा ददलानी के साथ पूछताछ शुरू हुई और कई देर बाद एयरपोर्ट से जाने दिया गया। एक्‍टर के बॉडीगार्ड रवि और बाकी लोगों को फाइन भरने के बाद ही छोड़ा गया। 

मीडिया में बात सामने आई है कि पैसे पैसे शाहरुख खान के क्रेडिट कार्ड से भरे गए हैं।

शाहरुख खान जल्द ही पठान नाम की फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे। उनकी फिल्म जवान और डंकी भी आने वाली है।