Malaika Arora घर के बाहर मेन गेट पर लिखवाना चाहती है तलाकशुदा, जानें क्यों है इस बात से इतनी परेशान
Malaika Arora New Show: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों सुर्खिंयों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस अपने घर के बाहर तलाकशुदा लिखवाना चाहती है.

Newz Funda, Entertainment Desk Malaika Arora on Divorce with Arbaaz Khan: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने नए शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं.
मलाइका (Malaika Arora Fitness) जो अब तक अपनी बोल्डनेस और फिटनेस को लेकर छाई रहती थीं अब अपनी लाइफ से जुड़े मजेदार खुलासे करके सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Video) ने हाल ही में अपने नए शो में स्टैंड अप कॉमेडी करके भी दिखाई, इसी दौरान एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने एक्स और तलाकशुदा होने पर कई बातें कहती हैं.
मेन गेट पर लिखावाना चाहती है तलाकशुदा औरत
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora New Show) शो में बिंदास अंदाज के साथ बोलती हैं, 'आज भी तलाक लोगों के लिए एक बड़ा शब्द है, महिलाएं आज चाहें कितनी ही ऊंची उड़ान ना भर लें लेकिन अगर वह तलाकशुदा हैं तो लोग सबकुछ भूलकर उन्हें जज करते हैं.
' मलाइका कहती हैं, 'उन्हें भी कई बार किया गया.' मलाइका अपने दिल की बात एक्सप्रेस करती हैं, 'मैं बिजनेस कर रही हूं, एक मां हूं, एक बेटी हूं लेकिन दुनिया के लिए मैं तलाकशुदा हूं.
मलाइका (Malaika Arora Video Viral) बिंदास अंदाज में कहती हैं, उनके घर के बाहर अब नाम की जगह तलाकशुदा लिखा होना चाहिए.'
मलाइका लगातार हो रही है ट्रोल
मलाइका (Malaika Arora Stand Up Comedy) स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए बिंदास अंदाज के साथ कहती हैं, 'मेरा एक्स भी मूवऑन कर चुका है, मैं भी मूव ऑन कर चुकी हूं लेकिन आप लोग कब मूव ऑन करेंगे.'
मलाइका ने हंसी-मजाक के बीच उन्हें ट्रोल करने वालों के मुंह पर कसकर चांटा मारा है. बता दें, मलाइका (Malaika Arora Movies) ने फिल्मों में काम करने से लेकर अर्जुन कपूर संग रिश्ते, शादी और बच्चों तक पर नए शो में बात की है.