home page

आ रही है 'गदर 2' , Sunny Deol की ये फिल्म आने वाली इस मूवी को दे सकती है टक्कर

'गदर 2' का फर्स्ट लुक आया है, जिसे देखकर जनता अति-एक्साइटेड हो गई है.

 | 
gadar2

Newz Funda, Viral Desk Gadar 2 से Sunny Deol का फर्स्ट लुक आया है. उसके बाद से ये फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती पाई जा रही. Zee Studios ने 2023 में आने वाले अपने सभी प्रोजेक्ट्स की स्लेट रिलीज़ की है. 

इसमें Salman Khan की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, Ajay Devgn की Maidaan, Nawazuddin Siddiqui की Haddi, Sonu Sood की Fateh और Dulquer Salmaan की King of Kotha जैसी फिल्में शामिल हैं. मगर पब्लिक एक्साइटेड हुई 'गदर 2' से सनी देओल का फर्स्ट लुक देखकर.

2001 में 'गदर- एक प्रेम कथा' आई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के कुछ सीन्स पब्लिक को याद रह गए. ऐसा ही एक सीन था, जिसमें तारा सिंह हैंड पंप उखाड़कर भीड़ को खुद से दूर करने की कोशिश करता है. 

अब जो 'गदर 2' आ रही है, उसमें इसी सीन के रिकॉल वैल्यू का फायदा उठाने की कोशिश की गई. ज़ी स्टूडियोज़ ने जो वीडियो रिलीज़ किया है, इसमें सनी देओल बैलगाड़ी का चक्का उठाए नज़र आ रहे हैं. इसी सीन की वजह से ये पिक्चर दोबारा खबरों में आ गई है.

'गदर 2' को 'गदर- द कथा कंटिन्यूज़' के नाम से बुलाया जा रहा है. फिल्म की कहानी में 20 साल का लीप आएगा. पहली फिल्म में तारा सिंह का किरदार अपनी पत्नी के लिए पाकिस्तान जाता है. मगर इस बार वो अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. 'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. 

फिल्म का म्यूज़िक मिथून (Mithoon) ने कंपोज़ किया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म में 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावां' जैसे गाने भी सुनने को मिलने वाले हैं. मगर थोड़े-बहुत बदलाव के साथ.  

'गदर 2' के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है. एडिट का काम चालू है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें, तो 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा का मानना है कि 'गदर 2' हमारे भारतीय होने का सेलीब्रेशन है. इसलिए इसे रिलीज़ करने के लिए इंडीपेंडेंस डे से अच्छा मौका नहीं हो सकता.

मगर इसी तारीख पर संदीप रेड्डी वांगा की रणबीर कपूर स्टारर Animal भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. यानी इस बार टिकट खिड़की पर सनी देओल और बॉबी देओल की भिड़ंत होने वाली है. 'ऐनिमल' में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.

2001 में भी 'गदर' को आमिर खान की फिल्म 'लगान' के साथ टकराना पड़ा था. दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं. सनी ऐसी ही उम्मीद 'गदर- द कथा कंटिन्यूज़' से भी कर रहे होंगे.