कन्नड़ एक्टर को इवेंट के दौरान फैंस ने चप्पलों से धोया, देखें वायरल Video
कर्नाटक में एक्टर दर्शन अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. उनकी नई फिलम क्रांति जल्द ही आपके सामने आयेगी. बता दें कि एक्टर के साथ एक इवेंट के दौरान फैंस द्वारा बदसलुकी की गई थी.

Newz Funda, Viral Desk कन्नड़ एक्टर दर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर एक्टर के फैंस को बड़ा झटका लगा है. असल में ये वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें दर्शन को किसी ने चप्पल फेंककर मारी थी. इस मौके का वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हुआ और अब वायरल हो गया है.
एक्टर पर फेंकी गई चप्पल
कर्नाटक के होसपेट में एक्टर दर्शन अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. उनकी फिल्म क्रांति जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के नए गाने को लॉन्च करने के लिए इवेंट का आयोजन किया गया था. रविवार को हुए इस इवेंट में दर्शन जनता से बात करने के लिए स्टेज पर चढ़े थे. इस दौरान किसी ने उनकी ओर एक चप्पल फेंकी, जो उनके कंधे पर जाकर लगी.
दर्शन के साथ ये वाक्या होने के बाद इवेंट में मौजूद सभी लोगों को झटका लगा. एक्टर खुद भी इस बात से शॉक हुए. हालांकि फिर उन्होंने अपने आप को संभाला और सभी को शांत करवाया. बाकी का इवेंट प्लान के मुताबिक ही हुआ और आगे कोई खराब हरकत नहीं हुई. दूसरी तरफ कई फैंस गुस्सा हैं और चप्पल फेंकने वाले को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
दर्शन के खिलाफ ये गुस्सा उनके एक बयान के बाद भड़का है. अपने एक हालिया इंटरव्यू में दर्शन ने ऐसी बात कह दी थी, जिसे misogynistic बताया गया और सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे. उन्होंने इंटरव्यू में भाग्य की देवी के बारे में बात की थी.
दर्शन ने कहा था, 'भाग्य की देवी आपका दरवाजा नहीं खटखटाती. अगर वो दरवाजा खटखटाए तो उसे पकड़ लो, घसीट कर अपने बेडरूम में ले जाओ और उसके सारे कपड़े उतार दो. अगर तुम उसे कपड़े दोगे, तो वो बाहर चली जाएगी.'
कन्नड़ एक्टर की इस बात ने सोशल मीडिया पर लोगों को भड़का दिया था. उनका ये वीडियो वायरल हुआ. यूजर्स का कहना था कि दर्शन की बात बेहद निंदनीय है और औरतों के प्रति उनकी खराब सोच को दिखाती है.
साथ ही यूजर्स ने कहा कि एक्टर ने देवी का भी अपमान किया है. कई यूजर्स ने उन्हें चीप भी बताया था. कई अन्य यूजर्स ने कहा था कि एक्टर ने हद पार कर दी है.