home page

Drishyam 2 ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, सीक्वल फिल्मों की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाली TOP-10 फिल्म

Drishyam 2 फिल्म को रिलीज के बाद से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

 | 
fsad

Newz Funda, New Delhi यहां फिल्म Drishyam 2 का जिक्र हो रहा है। आपको बता दें कि अजय देवगन स्टारर यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में जल्द शामिल होने जा रही है।

अभी तक की बात करें तो फिल्म 160 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म को ओपनिंग के बाद से ही दर्शकों का खूब प्यार मिला है। ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड सीक्वल फिल्मों की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हो गई है।

इस लिस्ट में सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है पहले नंबर पर है। बता दें दृश्यम 2 2015 में आई दृश्यम की सीक्वल है। वह फिल्म भी काफी चली थी।

इससे पहले यहां बना था रिकॉर्ड
दृश्मय 2 सीक्वल फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने के मामले में टॉप-10 फिल्मों में शामिल हो गई है।

339 करोड़ के कलेक्शन के साथ सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ( 2017) पहले नंबर पर है। 'टाइगर जिंदा है' सलमान की ही 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' की सीक्वल थी।

दूसरे हफ्ते में भी फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। वीक डेज में भी फिल्म की कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने अब तक 159 करोड़ की कमाई कर ली है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा- "दृश्यम 2 लगातार पैसे बटोर रही है।

वीकडेज में भी फिल्म की पकड़ जबरदस्त है। वीक-2- शुक्रवार 7.87 करोड़, शनिवार 14.05 करोड़,रविवार 17.32 करोड़, सोमवार 5.44 करोड़, मंगलवार 5.15 करोड़, बुधवार 4.68 करोड़, कुल-159.17 करोड़।"

2022 में वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 431 करोड़ के साथ ब्रह्मास्त्र पहले नंबर है जबकि द कश्मीर फाइल्स 341 करोड़ दूसरे नंबर पर है।

तीसरे नंबर पर भूल भुलैया 2 (266 करोड़) है। अब 227 करोड़ के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ दृश्यम 2 ने गंगूबाई काठियावाड़ी (211 करोड़) को पीछे कर दिया है।

कमाई का पूरा हिस्सा निकल गया

दृश्यम 2 का बजट 60 करोड़ के आसपास था। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही 64 करोड़ की कमाई के साथ अपने बजट का पूरा हिस्सा निकाल लिया था।

बता दें कि अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रेया सरन,अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म के पहले पार्ट को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था लेकिन कोविड के दौरान उनका निधन हो गया जिसकी वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक ने ही फिल्म के डायरेक्शन का भी जिम्मा संभाला।