home page

आपके इशारे पर स्टार्ट होगी कार, दो दरवाजों वाली इस Electric Car के फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे फैन

यह कार अपने साइज को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस कार की कीमतों का जल्द ही ऐलान होने वाला है और कंपनी इसे एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार के रूप में बाजार में पेश कर सकती है. आइए जानते हैं कार के फीचर्स के बारे में... 
 | 
car

Newz Funda, Automobile Desk MG Motors ने इंडियन मार्किट में दूसरी इलेक्ट्रिक कार के रूप में नई MG Comet EV को लॉन्च कर दिया है. इसे बाजार में एक मिनी इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश किया गया है,

जो दो दरवाजों के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. इसकी लुक बेहद शानदार है ओर बात करें फीचर्स की तो इसकी ओर कोई मॉडल बराबरी नहीं कर सकता है.

यह कार अपने साइज को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस कार की कीमतों का जल्द ही ऐलान होने वाला है और कंपनी इसे एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार के रूप में बाजार में पेश कर सकती है.

यह आजकल के दौर की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार मानी जा रही है, क्योंकि यह कार लंबाई में 3 मीटर से भी कम है. आइए जानते हैं इस कार के शानदार फीचर्स और पूरी जानकारी के बारे में... 

Sundar Pichai Net Worth: गूगल के CEO सुंदर पिचाई की तनख्वाह जानने के बाद आपके भी उड़े जायेंगे होश, देखें पूरी कमाई

1. MG Comet EV का लुक और डिज़ाइन बेहद शानदार है और इस बार कंपनी ने इस कार को यंगस्टर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. इसे ब्लैक, ग्रे, व्हाइट और ग्रीन सहित कई रंगों में बनाई गई है.

आप लोग कार को सीट कवर से लेकर एक्सटीरियर ग्राफिक्स का इस्तेमाल करके पर्सनल लुक दे सकते हैं. इससे कार की लुक बेहद धांसू दिखाई देगी. 

2. इस कार को छोटा साइज देने के लिए कंपनी ने उसके एक्सटीरियर को बेहतर फीचर्स से लैस करने के लिए पूरे प्रयास किए है. यह कार LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स, दरवाजों पर क्रोम हैंडल और 12 इंच के स्टील व्हील्स के साथ तैयार की गई है.

इससे कार का साइड प्रोफाइल भी बेहद शानदार दिखाई देता है. यह कार 4 सीटर है और 2 दरवाजे है. लेकिन पीछे सामान रखने के लिए रियर सीट्स को फोल्ड करके काफी स्पेस बन सकता है.

3. इसकी बैटरी पैक की क्षमता 17.3kWh की है और इसमें 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है. कंपनी यह दावा करती है कि यह कार एक बार चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सफल हो सकती है.

इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 7 घंटे का वक्त लगता है जबकि केवल 5 घंटे में इसकी बैटरी 80% तक चार्ज होती है.

4. Comet EV के इंटीरियर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फिट किया गया है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने में मदद करता है. स्टीयरिंग व्हील पर एप्पल आईपॉड से प्रेरित कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं.

इसमें की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल ORVM, टिल्ट एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 50:50 रेशियो में फोल्ड होने वाले रियर सीट्स भी बना कर तैयार की गई है.