home page

इस तारीख को लॉन्च होगी Hyundai Exter, 11 हजार में करें बुकिंग, इतने सारे फीचर्स की पंच होगी शर्मिंदा

माइक्रो एसयूवी सेगमेंट पर अभी तो टाटा पंच का दौर चल रहा है. टाटा पंच को भारत में लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और इसकी बिक्री दो लाख के आसपास हो चुकी हैं.
 | 
hundai

New Funda, New Delhi  माइक्रो SUV सेगमेंट पर अभी तो TATA  पंच का राज ही है. भारत में TATA PUNCH को लॉन्च हुए अभी लगभग डेढ़ साल ही वक़्त हुआ है और इसकी बहुत ज्यादा बिक्री हो चुकी है. इस कार के इतने समय में 2 लाख के आसपास यूनिट की बिक्री हो चुकी हैं.

यह अभी तक की SUV भारत देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक रही है. लेकिन, अब हुंडई इस सेगमेंट में अपना नया Product पेश कर रही है, जोकि Design और Feature में बेहद शानदार है. माइलेज में एकदम धांसू. 

जल्द ही हुंडई की एक्सटर Market में उपलब्ध होगी. Hundai Motor इंडिया आने वाली 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी- एक्सटर की कीमतों की घोषणा करने वाली है. ऑल-न्यू हुंडई एक्सटर कंपनी के लाइन-अप में सबसे सस्ती एसयूवी होगी. इसके लिए प्री-बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जारी है.

Power of Hyundai Exter

Hyundai Exter को पॉवर देने के लिए 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे Grand i10 Nios और कुछ अन्य Hyundai कारों में भी दिया जाता है.

यह इंजन 82 Bhp मैक्सिमम पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का ऑप्शन दिया गया है. Hyundai Exter में CNG का ऑप्शन भी मिलेगा.

Smart Update

Hyundai की नई माइक्रो SUV में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलेंग. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम आदि फीचर होंगे.

एक्सटर पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसमें सभी वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल आदि भी होंगे.

ऑल-न्यू Hyundai Exter को EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect ट्रिम्स में पेश किया जाएगा. यह Hyundai की लाइन-अप में सबसे सस्ती SUV होगी. इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) क करीब से शुरू होने की संभावना है. Hyundai Exter सीधे Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite आदि को टक्कर देगी.

Hyundai Exter Interior And Features

इंटीरियर की बात करें तो नई स्मॉल एसयूवी हुंडई एक्सटर में ग्रैंड आई10 नियॉस और वेन्यू एसयूवी वाले केबिन लेआउट और फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक नए सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक नई 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है। इन्फोटेनमेंट यूनिट एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट करेगा।

यह कंपनी की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट कर सकती है। पिछली स्पाई फोटोज से पता चला है कि छोटी एसयूवी सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आएगी। अन्य फीचर्स में एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, ईबीडी और एबीएस समेत कई फीचर्स होंगे।

Hyundai Exter Engine Power

Exter Micro SUV के एंट्री-लेवल वेरिएंट में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो Grand i10 Nios, Venue और Aura में दिया गया है।

यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन मिलेगा। इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी ऑप्शन भी मिलने की संभावना है।