home page

KIA EV9: ईवी का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन मार्केट में आ रही है ये 540km रेंज की ये इलेक्ट्रिक कार

दिल्ली। तेल के दामों को देखते हुए मार्केट में इलेक्ट्रिक की मांग तेजी से बढ़ रही है. यदि आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हम जरुरी सुचना लेकर आए हैं.

 | 
electric car

Newz Funda, Automobile Desk तेल के दामों को देखते हुए मार्केट में इलेक्ट्रिक की मांग तेजी से बढ़ रही है. यदि आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हम जरुरी सूचना लेकर आए हैं.

बात दें कि भारतीय कंपनी किआ ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट EV9 का ऑफिसियल टीजर जारी किया है। Kia EV9 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन की लॉन्चिंग 2023 में की जाने वाली है. 

electric 2

यदि आप इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह कार एक बेहतर ऑप्सन साबित हो सकती है. बता दें कि कार की सेफ्टी को लेकर कंपनी ने काफी बदलाव किया है.

इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का पहली बार नवंबर 2021 में LA मोटर शो में अनावरण किया गया था। ईवी ऑटो एक्सपो में शो-केस के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ये हैं कार की पूरी डिटेल 

किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी लंबाई 5 मीटर के करीब है। कॉन्सेप्ट ईवी की लंबाई 4,929mm, चौड़ाई 2,055mm और ऊंचाई 1,790mm है और इसका व्हीलबेस 3,099mm है। 

यह रेंज रोवर से मामूली रूप से छोटा है, जिसका निकट भविष्य में अपना स्वयं का इलेक्ट्रिक संस्करण भी होगा। किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट को ब्रांड के ऑपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन फिलॉसफी पर डिजाइन किया गया है। ईवी किआ के डिजिटल ‘टाइगर फेस’ फ्रंट ग्रिल के साथ आता है।

कितना होगी रेंज

उम्मीद है कि किआ के अपकमिंग EV9 मॉडल ज्यादा पावर वाला बैटरी पैक दिया जाएगा। हुंडई की तरह ही किआ में भी 77.4kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह इलेक्ट्रिक SUV लगभग पांच सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। 

बता दें कि यह कार एक बार चार्ज करने पर 540 KM तक का सफर तय करेगी। खास बात है कि यह SUVलगभग 100 किलोमीटर की रेंज को 10 मिनट से कम समय में पूरा कर सकती है। इन फिचर्स से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कार मार्केट में कितना हावी होने वाली है.

KIA की इलेक्ट्रिक कार KIA EV6 काफी रही फेमस

इस समय EV6 दुनिया भर में किआ की प्रमुख इलेक्ट्रिक पेशकश है, और इसने चुनिंदा बाजारों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहां इसे लॉन्च किया गया है। 

उदाहरण के लिए, अमेरिका में, बुकिंग शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर यह ईवी (EV6) पूर तरह से बिक गई। किआ का दावा है कि अगर फास्ट चार्जर से EV6 को चार्ज किया जाए तो यह मात्र चार मिनट में 120किमी सफर तय कर सकती है. बता दें कि किआ की ये नई कार आजतक की सबसे जल्दी चार्ज होने वाली कार बनने वाली है.