Mahindra Bolero Neo Limited Edition भारत में हुई लॉन्च, इन जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत भी कर देगी आपको हैरान

Newz Funda, New Delhi इंडियन ऑटो कंपनी Mahindra ने Bolero Neo Limited Edition को लॉन्च कर दिया है। पॉपुलर SUV बोलेरो नियो के लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने 11.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में पेश किया है।
यह लेटेस्ट मॉडल टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट पर आधारित है। इस Bolero को आम बोलेरो नियो से अलग दिखाने के लिए कई खास फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है।
कीमत
यदि बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन के कीमत की बात की जाए, तो इसकी कीमत एसयूवी के N10 वेरिएंट से 29,000 रुपए से ज्यादा है। वहीं इसकी कीमत एसयूवी के टॉप-स्पेक वेरिएंट N10 (O) से 78,000 रुपए कम है।
इस लेटेस्ट लिमिटेड एडिशन में रूफ स्काई-रैक, नई फॉग लाइट्स, LED DRLs के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर फिनिशिंग में स्पेयर व्हील कवर जैसी अपग्रेड्स भी मिलने वाली है।
इंटीरियर
महिंद्रा एसयूवी के लिमिटेड एडिशन के इंटीरियर में डुअल-टोन लेदर सीट, ड्राइवर और आगे बैठने वाली सवारियों के लिए लुंबर सपोर्ट, लेटेस्ट लिमिटेड एडिशन में रूफ स्काई-रैक, नई फॉग लाइट्स, LED DRLs के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर फिनिशिंग में स्पेयर व्हील कवर जैसी अपग्रेड्स सुविधाएं भी दी गई है।
इसके साथ ही इसमें सेंटर कंसोल में सिल्वर इंसर्ट दिया जाएगा, जबकि पहली और दूसरी रो की सवारियों के लिए आर्मरेस्ट भी दिया गया है।
लेटेस्ट फीचर्स
यदि लिमिटेड एडिशन के लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। हालांकि, इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सपोर्ट नहीं दी जाएगी।
बोलेरो नियो का यह नया एडिशन रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, Mahindra Bluesense कनेक्टिविटी ऐप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में आया है।
मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन
इस 7 सीटर एसयूवी के बैक में साइड-फेसिंग जंप सीट भी दी गई है। इस लिमिटेड एडिशन में बोलेरो नियो के मौजूदा 1.5L mHawk 100 डीजल इंजन की पावर दी गई है। इसके साथ ही इस बोलेरो में पावर ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया है।
हालांकि, इसमें मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) फीचर नहीं है, जो कि खासतौर पर केवल N10 (O) वेरिएंट में ही दिया जाता है।