Earthquake: नेपाल में रात को हिली धरती, दो बार लगे भूकंप के झटके

वीरवार रात को भूकंप रात 11.58 बजे पर आया, इस भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई, जबकि 1.30 बजे 5.9 तीव्रता का दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुई।
 

Newz Funda, New Delhi नेपाल में वीरवार रात को धरती हिली। नेपाल में बाजुरा के दाहाकोट में दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 पहले झटके में थी। जबकि दूसरे में 5.9 रही। अभी तक किसी प्रकार के नुकसान का कोई समाचार की सूचना नहीं है।

दो बार आया भूकंप

जानकारी के अनुसार नेपाल के सुरखेत जिले के भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि वीरवार रात को भूकंप आया।

जिसमें प्रथम बार वीरवार रात को भूकंप रात 11.58 बजे (स्थानीय समयानुसार) पर आया, इस भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई, जबकि 1.30 बजे 5.9 तीव्रता का दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुई। 

24 अप्रैल को न्यूजीलैंड व भारत के मेघायल में लगे थे भूकंप के झटके

बता दें कि 24 अप्रैल को भी भूकंप के न्यूजीलैंड व भारत के मेघायल में झटक लगे। न्यूजीलैंड में भूकंप रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापी गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) के अनुसार 24 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके लगे।

यह न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप पर महसूस किए गए। एनएससी के अनुसार भूकंप का केंद्र भूमि के नीचे 10 किमी गहराई में था।