Ajab Gajab: कुप्रथा ऐसी यहां बेटियां पिता के साथ होती है हमबिस्तर , जानें क्या है किस्सा

भारत का एक हिस्सा ऐसा भी है यहां बेटियों को अपने बाप के साथ हमबिस्तर होना पड़ता है। आखिर ऐसी कौन सी रीति है जो आज के समय भी बेटियों को ऐसा करने पर मजबूर कर देती है।

 

Newz Funda, New Delhi देश दुनिया में अनगिनत तरह के समुदाय रहते हैं, जो अलग.अलग समाज और जातियों में बंटे होने के साथ अलग तरह के रीति रिवाज भी रखते हैं। ऐसे में समाज के हर समुदाय की विशेष अपनी-अपनी परंपरायें भी हैं। हम उन रीतियों को अपने कल्चर के हिसाब से देखने लगते हैं।

वहीं समाज में रहने वाले कई लोगों की रिवायतें तो बेहद अजीब और अलग तरह की होती हैं। जिनके बारे में सुनकर लोगों की आंखे खुली की खुली रह जाती है। एक ऐसे ही एक समाज है, यहां की परंपरा बड़ी ही अजीब है जिसके बारें में हम आपकों बताने वाले है।

दुनिया की ये एक ऐसी कम्युनिटी है जहां पर बेटी का पति उसका पिता ही होता है। जी हां, आपने सही सुना। यहां मां और बेटी का एक ही पति होता है। आइए जानते है क्या...

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसा ये कम्युनिटी बांग्लादेश के दक्षिण पूर्व में मधोपुर जंगल में रहती है। आदिवासी के तहत आने वाली ये कम्युनिटी  जिसका नाम 'मंडी' है। मंडी समाज के ज्यादातर लोगों ने इस समय ईसाई धर्म को कुबूल कर लिया है।

यहां परिवार का मुखिया महिला होती है और वहीं पूरे परिवार पर हकूमत चलती है। दैनिक भास्कर में छपी एक पुरानी खबर के मुताबिक इस कम्युनिटी से जुड़ी एक महिला का कहना है.

' हमें अपनों के लिए कुछ चीजें करनी ही पड़ती हैं, क्योंकि हमे अपनों की जायदाद को बचाना होता है. बेटी की पिता से शादी कुछ जरूरी चीजों के तहत लिया जाता है.'

मंडी कम्युनिटी के इन लोगों में  बाप बेटी के साथ सोने की यह परंपरा अभी से नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है। इस कम्युनिटी के अनुसार पिता से शादी को लेकर रिश्तों का एक दांव पेच भी हैं लेकिन इस कुप्रथा से कई लड़कियां भागना चाहती हैं।

आज के समय में इस कुप्रथा को लेकर कई लड़कियों की जिंदगी पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। मतलब यह कि उनकी जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं।

हालांकि अब धीरे-धीरे इस कुप्रथा को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि बच्चों की अगली पीड़ी में जन्मी लड़कियां इस रिवायत को सही नहीं मान रही हैं और वो इसका विरोध कर रही हैं।