दो इंजीनियर दुल्हनों ने एक लड़के के साथ रचाई शादी, लोग बोले ये क्या Golmaal कर दिया

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में हुई शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों दूल्हन एक ही दुल्हे के साथ...

 

Newz Funda, New Delhi शादी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। शादी में अजीबों गरीब रीति रिवाज होने के कारण वह अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जो कि देखने में काफी मजेदार और हंसाने वाली होती है।

वहीं कुछ एक शादियां ऐसी होती है जो समाज के लिए एक मिसाल के रूप में सामने आती है। ऐसी मिसाल से समाज के लोग सोचने को मजबूर हो जाते है। समाज को एक ऐसी की मिसाल देती शादी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की है। यहां मुंबई की जुड़वा बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी कर ली है।

अब इनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों बहने शादी के दौरान एक ही दूल्हे को वरमाला पहनाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा का विशेषय बनी यह शादी शुक्रवार को मालशीरास तहसील में हुई।

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में इसकी शिकायक की गई है। एसपी सोलापुर शिरीष सरदेशपांडे ने बताया कि शख्स का नाम अतुल अवताड़े है जिसकी शादी दो दिसंबर को हुई थी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि एक शिकायत के आधार परए भारतीय दंड संहिता की धारा 494 ;पति या पत्नी के जीवनकाल में फिर से शादी करनाद्ध के तहत गैर.संज्ञेय ;एनसी  अपराध अकलुज पुलिस स्टेशन में दूल्हे के खिलाफ दर्ज किया गया है।

बता दें कि दोनों बहनें आईटी कंपनी में काम करती हैंण् सोलापुर में शादी आयोजित की गईए जिसमें लकड़ियों का मां समेत परिवार के लोग शामिल हुए। हाल ही में पिता के गुजर जाने के बाद से लड़कियां अपनी मां के साथ रह रही थीं। खास बात यह है कि दूल्हा. दुल्हन का परिवार भी इस शादी के लिए राजी है।