हॉटस्टार या प्राइम पर नहीं देख सकेंगे India vs Bangladesh Series, जानिए क्या हैं Option

 

भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।

 

Newz Funda, New Delhi भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच गई है। आपको बताना जरूरी है कि इस बार मैचों का लाइव प्रसारण स्टार चैनल या डिज्नी होट स्टार पर नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा दौरे को लेकर कोई भी चीज इस बार अमेजन प्राइम नहीं दिखने वाली है। फिलहाल India vs Bangladesh Series को लेकर आपको आगे विकल्प बता रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर खेलने गई है। टीम इंडिया यहां पूरे दिसंबर महीने रहेगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतर रही है।

जबकि टीम इंडिया ने पिछली सीरीज न्यूजीलैंड में खेली थी, जिसमें रोहित, विराट कोहली समेत कुछ स्टार प्लेयर्स को आराम दिया था।

अब यह सभी खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे से वापसी करने को तैयार हैं। मगर यहां फैन्स को बता दें कि अगर वो इस सीरीज को स्टार या डिज्नी पर देखने की तैयारी कर रहे हैं, तो उनके हाथ निराशा ही लगेगी।

दरअसल, इस बार भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग स्टार चैनल या डिज्नी होट स्टार पर नहीं होगा।

ना ही न्यूजीलैंड दौरे की तरह इस सीरीज का प्रसारण अमेजन प्राइम पर होने वाला है। आइए जानते हैं कि फैन्स इस भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज को कब और कहां देख सकेंगे।

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे 7 दिसंबर और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11।30 बजे खेले जाएंगे। मैच में टॉस सुबह 11 बजे होगा। एक मैच 2 को हो चुका है।

भारतीय टीम सात साल बाद बांग्लादेश दौरे पर पहुंची है। इस बार दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले दो वनडे मैच ढाका और आखिरी मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा। 

भारत-बांग्लादेश के सभी मैच कहां देख सकते हैं? (where to watch India vs Bangladesh match)

सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है, ऐसे में सोनी स्पोर्ट्स टेन के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी।

इसके अलावा aajtak।in पर इस मैच से जुड़ी सभी कवरेज लगातार हो रही है, आपको यहां हर जानकारी मिलेगी।

अभी तक का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 4 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है। इस बार दोनों टीमों के बीच पांचवीं सीरीज खेली जाएगी।

इन चार सीरीज में से भारतीय टीम ने शुरुआती तीन पर कब्जा जमाया है। चौथी सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की थी, जो जून 2015 में खेली गई थी।

बता दें कि बांग्लादेश ने अब तक भारत में द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं खेली है। ओवरऑल वनडे मैचों में भी भारतीय टीम का ही दबदबा कायम है।

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 वनडे मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम ने 30 में जीत दर्ज की, जबकि 5 में उसे हार मिली। एक मैच बेनतीजा रहा था।

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।

भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

मुकाबले

4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे

7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे

10 दिसंबर, तीसरा वनडे (चटगांव) 11.30 बजे

14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)

22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)