Weather Report: IMD का अलर्ट, हरियाणा व राजस्थान में  फिर बदलेगा मौसम, जानें पूरी रिपोर्ट 

मौसम आमतौर पर 30 मार्च तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की संभावना है। 
 

Newz Funda, New Delhi  हरियाणा व राजस्थान में एक बार फिर से किसानों की परेशानी बढऩे वाली है। राजस्थान प्रदेश में 29 मार्च से बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है।

इसी के साथ मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की है। इसी के साथ एक और पश्चिमि विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 30 मार्च रात्रि से मौसम में फिर से बदलाव की संभावना बन रही है। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 30 मार्च तक परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है।  इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की संभावना है। 

बारिश व ओलावृष्टि फसलों को हुआ नुकसान

हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व अन्य प्रदेशों में ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं, सरसों व अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि से सेब की फसल खराब हुई है।

जिससे किसानों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्योंकि इस समय फसल पक कर तैयार हो चुकी है। किसान सरसों की कटाई कढ़ाई कर रहे हैं। जबकि गेहूं कटाई का कार्य जल्द ही शुरू होना है। 

बदलेगा मौसम

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 29 मार्च से एक नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इस नए सिस्टम का असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। 

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

राजस्थान में बारिश व ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 29 मार्च को राजस्थान में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, गंगानगर और जोधपुर के हिस्सों में बारिश, आंधी चलने और बिजली चमकने की भी आशंका है।

इसी के साथ साथ 30 मार्च को गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानग, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर और जयपुर जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है।