Delhi Pollution: सुधरने लगी दिल्ली की हवा, एनसीआर में बीएस-6 वाहनों को आने की अनुमति, स्कूल खोलने को लेकर फैसला आज

 

राजधानी Delhi की हवा में सुधार होने लगा है। जिसके बाद कई फैसले लिए जा सकते हैं।

 

Newz Funda, New Delhi लगातार कई दिनों की दिक्कत के बाद अब दिल्ली और एनसीआर की हवा में कुछ सुधार हो रहा है।

जिसके बाद केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता एजेंसी सीएक्यूएम लगातार नजर रख रही है।

सुधार के बाद ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप का चौथा चरण, जो पहले से लागू था, को वापस लिए जाने का एलान कर दिया गया है।

यही नहीं, दिल्ली और एनसीआर में गैर बीएस-6 हल्के वाहनों व ट्रकों की एंट्री से भी रोक हट जाएगी। इसके अलावा जरूरी निर्माण कार्यों को भी करने की छूट दी जा रही है।

सुधार जरूर हुआ है। लेकिन दिल्ली में अभी भी एक्यूआई 339 औसत पर रहा है। वहीं, बात करें साथ लगते नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम की, तो वहां अब भी हालात ठीक नहीं है।

यहां की हवा खराब ही है। वहीं, विशेषज्ञों की ओर से अंदेशा जताया गया है कि स्थिति अभी खराब रह सकती है।

हरियाणा में सबसे खराब हवा धारूहेड़ा की है, जहां पर 345 तक एक्यूआई दर्ज किया गया है। तीन दिन तक एनसीआर में हालात खराब रहने का अनुमान जताया जा रहा है।

विशेषज्ञों ने कहा है कि पाबंदियां लागू रहने का फायदा ही है। इससे हालात सुधरेंगे। हवा साफ होगी। हालात जरूर सुधर रहे हैं, लेकिन सरकार को जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए।

दफ्तरों में स्टाफ बुलाने को लेकर फैसला आज

बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिन से स्कूलों को बंद किया गया है। लेकिन सोमवार को इस पर फैसला लिया जा सकता है।

ग्रैप के चौथे दौर पर बैन हटाने के साथ ही स्कूलों को खोलने और दफ्तरों में पूरा स्टाफ बुलाने को लेकर सरकार बड़ा फैसला कर सकती है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बैठक ले सकते हैं।  

पराली के कारण हवा खराब होने की बात कही जा रही है। पंजाब में पिछले 24 घंटे में मामले सामने आए हैं।

बता दें कि पंजाब में 599, हरियाणा में 46, यूपी में 46, एमपी में 392 और राजस्थान में 27 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं।

जिसका असर एनसीआर में होने की बात विशेषज्ञों की ओर से कही जा रही है।