Devendra Fadnavis ने वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर Rahul Gandhi को घेरा, दी ये नसीहत

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद गहरा गया है।

 

Newz Funda, New Delhi राहुल गांधी की ओर से वीर सावरकर पर टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है।

मामले में अब बीजेपी हमलावर हो गई है। वहीं, शिवसेना ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया था।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अब राहुल पर तीखा हमला बोला है।

आपको बता दें कि निरंतर राहुल गांधी पर हमला किया जा रहा है। बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर हमला कर रही है।

वहीं, शिवसेना ने अलग आकर बयान से पल्ला झाड़ लिया है।

देवेंद्र फडणवीस की ओर से ट्वीट कर महात्मा गांधी, NCP के सीनियर नेता शरद पवार का जिक्र किया गया है।

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंम्हा राव की बात भी उन्होंने की है। 

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने वीरवार को बयान दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक रैली कर सावरकर और संघ पर निशाना साधा था।

राहुल ने कहा था कि बिरसा मुंडा सिर्फ 24 साल की आयु में शहादत को पा गए थे।

अंग्रेजों ने उन्हें जमीन और धन देकर खरीदने की कोशिश की थी। लेकिन वे नहीं माने। दूसरी ओर भाजपा और आरएसएस को बताया था।  

कहा था कि उन्हें दो-तीन साल अंडमान में बंद कर दिया था। जिसके बाद सावरकर ने चिट्ठी लिखी थी कि जेल से निकाल दो। जो चाहिए ले लो, बस माफ कर दो।

इंदिरा ने की थी सावरकर की तारीफ

आपको बता दें कि सबसे पहले कांग्रेस नेता के इस बयान पर उद्धव ठाकरे कि टिप्पणी आई थी। जिन्होंने खुद को बयान से अलग कर लिया था।

बता दें कि उद्धव ने कांग्रेस-शिवसेना की सरकार बनाई थी। अब देवेंद्र फडणवीस ने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने महात्मा गांधी के लेटर को चिपकाया है।

जिसके हवाले से कहा गया है कि योर फेथफुल सर्वेंट। लेटर पर जो तारीख लिखी है, वह है 22 जून 1920। यह अंग्रेजों को लिखा गया था।  

देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का एक पत्र भी दिखाय है।

कहा है कि वे सावरकर को भारत का सदा याद रहने वाला सुपूत कहती हैं। जिसके बाद और भी निशाने राहुल पर साधे गए हैं।

इसके आगे बात करते हैं NCP नेता शरद पवार की।

यह एक स्पीच है, जो उन्होंने 1989 में सीएम के तौर पर दी थी। जिसमें सावरकर को फ्रीडम फाइटर बताया गया है।