सरसों का भाव ! ​​​​​​​60-65 रूपए कम में मिल रहा है सरसों का तेल, कुछ दिन बाद फिर आसमान छू लेंगे रेट ! 

पिछले कुछ दिनों से देश के लगभग हिस्सों में बादल छाए हुए है, जिसकी वजह से आपको किसी इलाके में में बारिश देखने को मिली तो किसी इलाके में तापमान में भारी गिरावट हुई है. इस हल्की ठंड के कारण कुछ गरमा-गर्म मिल जाए तो हमारा दिन बन जाता है.
 

Newz Funda, New Delhi: पिछले कुछ दिनों से देश के लगभग हिस्सों में बादल छाए हुए है, जिसकी वजह से आपको किसी इलाके में में बारिश देखने को मिली तो किसी इलाके में तापमान में भारी गिरावट हुई है. इस हल्की ठंड के कारण कुछ गरमा-गर्म मिल जाए तो हमारा दिन बन जाता है. लेकिन पकवान बनने के लिए तो तेल की ज़रूरत पड़ेगी. इस बिच आप मार्किट से तेल खरीदने जाओगे तो यह आपको काफी कम रेट में मिल जाएगा.

सरसों का तेल खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है. जहां इसके रेट कुछ वक्त पहले सातवें आसमान को छू रहे थे अब उनकी कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली हैं. आप इसे केवल 60 से 65 रुपये प्रति लीटर कम में खरीद सकतें हैं.

अगर आपने इस मौसम में जल्द सरसों तेल नहीं खरीदा तो फिर अफसोस करना होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं। अब इन शादियों के सीजन में सरसों का तेल उम्मीदों से ज्यादा सस्ता बिक रहा है, लेकिन यह रेट ज्यादा दिन नहीं रहने वाली। लगभग इसका रेट हर जगह 140-145 रूपए प्रति लीटर के हिसाब चल रहा है ।

इस बिच जौनपुर में भी सरसों तेल कुल 148 रुपये प्रति लीटर, जिला बलिया में 148 रुपये प्रति लीटर में खरीदारी हो रही हैं। अगर आपके हाथ से यह अवसर निकल गया तो बहुत पछतावा होगा । आप इस रेट में तेल बस 2-3 दी ही खरीद सकतें हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें ।

इन शहरों में जानिए सरसों तेल का नया रेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें की पश्चिमी यूपी के जिला बुलंदशहर में भी सरसों के तेल के रेट दाम दम तोड़ते दिखाई देंगे, वहां आपको मात्र 145 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से तेल मिल रहा है और जिला मेरठ और बिजनौर में भी सरसों तेल कुल 146 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से चल रहा है, जो काफी अच्छा रेट है । और इस बिच जिला सहारनपुर में भी सरसों तेल की कीमत 150 रुपये प्रति लीटर है ।