Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय होगा खतरनाक! IMD ने देश के इन हिस्सों में दिया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक केरल और तटीय कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
 

Newz Funda, New Delhi चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पांच किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की तरफ बढ़ रहा है। आने वाले समय में इसकी रफ्तार तेज होगी। इसके 15 जून की दोपहर पाकिस्तान के आसपास और सौराष्ट्र के साथ कच्छ तट के पास पहुंचने का पूर्वानुमान है।

बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने चक्रवाती तूफान की वजह से अगले सप्ताह राजस्‍थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। 

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 14 जून से 15 जून के बीच राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बरसात की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में बदलों में गजर के साथ ही बारिश होने की संभावना है। 

हरियाणा के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में मौसम आमतौर पर 14 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

इस दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 जून तक राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं कहीं हवाएं चलने तथा गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

इसी के साथ परंतु दक्षिणी हरियाणा में बीच बीच में आंशिक बादल व गर्म मौसम सम्भावित। परंतु 15 व 16 जून को भी मौसम खुश्क तथा  तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

शनिवार को हरियाणा में कई स्थानों पर बारिश हुई। इससे तापमान में कमी आई है। जिससे गर्मी का असर कम होने से गर्मी से राहत मिली है। 

इन इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट

रायटर के अनुसारए मौसम विभाग द्वारा चक्रवात के अत्यधिक गंभीर होने की चेतावनी के बाद गुजरात के अलावा महाराष्ट्रए गोवा और अन्य तटीय राज्यों में भी अलर्ट की घोषणा की गई है।

मौसम विभाग ने अगामी 3  दिनो तक केरल और तटीय कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।