नरमा भाव: आज फिर नरमा-कपास के भाव में आई गिरावट, देखें हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की मंडियों के ताजा भाव

आपके घर में भी नरमा रखा है तो आज के रेट जानने आपके लिए बहुत जरुरी है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देश की मुख्य मंडियों के ताजा भाव बताने जा रहे हैं. देखें आज का नरमा कपास का भाव...
 

Newz Funda, Haryana Desk जानकारी के मुताबिक आज नरमा कपास के भाव में गिरवाट आई है. आज के भाव में 50 से 100 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है. यदि आपके घर में भी नरमा रखा है तो आज के रेट जानने आपके लिए बहुत जरुरी है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देश की मुख्य मंडियों के ताजा भाव बताने जा रहे हैं. देखें आज का नरमा कपास का भाव...

अनूपगढ़ नरमा का भाव- 8523 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है.

विजयनगर नरमा भाव - 8470 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रहा है. इस मंडी में नरमा 40 रुपये मंदा रहा है. 

हनुमानगढ़ नरमा भाव - इस मंडी में नराम 8300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है. बता दें कि इस मंडी में नरमा 15 रुपये मंदा रहा है.

संगरिया नरमा भाव - 8166 रुपये प्रति क्विंटल ही रहा है. इस मंडी में 49 रुपये की मंदी दर्ज की गई है.

नोहर नरमा भाव - 8160 रुपये प्रति क्विंटल रहा है. इस मंडी के भाव में ज्यादा कुछ फर्क नहीं नजर आया है.

रावतसर नरमा भाव - 8300 रुपये के हिसाब से बिका है और कल के मुकाबले 100 रुपये की मंदी दर्ज की गई है.

श्री गंगानगर नरमा रेट - 8209 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है यहां भी लगभग 100 रुपये की मंदी नजर आई है.

पीलीबंगा नरमा भाव- 8320 रुपये प्रति क्विंटल रहा है. यहां 80 रुपये मंदा रहा है.

आदमपुर मंडी नरमा भाव- इस मंडी में नरमा का भाव 8282 रुपये प्रति क्विंटल रहा है और यहां 40 रुपये मंदा रहा है.

ऐलानाबाद मंडी नरमा भाव- इस मंडी में नरमा का भाव 8112 रुपये प्रति क्विंटल रहा ह. यहां नरमा 21 रुपये के हिसाब से मंदा रहा है.

सिरसा मंडी नरमा भाव - 8176 के हिसाब से बिका है और 18 रुपये मंदा रहा है.

सिरसा कपास का भाव- इस मंडी में नरमा का रेट 9825 रुपये प्रति क्विंटल रहा है.

फतेहाबाद मंडी नरमा भाव- इस मंडी में नरमा का भाव 8075 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है.

फतेहाबाद मंडी कपास भाव- यहां आज नरमा उपर में 9800 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है.

कालांवाली मंडी नरमा भाव- यहां नरमा 7950 से 8050 के बीच बिका है. 

भट्टू मंडी नरमा भाव- यहां नरमा का भाव 8075 रुपये प्रति क्विंटल रहा है.

गाव गंगा मंडी नरमा भाव- इस मंडी में नरमा का भाव 8000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है. साथ ही इस मंडी में नरमा का भाव 150 रुपये मंदा रहा है.

अबोहर मंडी नरमा भाव- इस मंडी में नरमा का भाव 8175 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है. इसमें कल के मुकाबले नरमा का भाव 20 रुपये मंदा रहा है.

अबोहर मंडी कपास भाव- यहां कपास का रेट 10165 रुपये रहा है. यहां कपास में 80 रुपये की मंदी नजर आई है. 

नोट : उपर दिये गये सारे भाव एकदम सटीक है और ये भाव व्यपारियों से इक्ट्ठे किये जाते हैं.

राजस्थान में बिनौला खल का भाव

श्रीगंगानगर  3150-3254

हनुमानगढ़ 3153-3253

संगरिया 3154-3204

पीलीबंगा 3152-3251

गोलुवाला 3243

श्री विजयनगर 3171-3252

घड़साना 3055-3156

पंजाब में बिनौला खल का भाव

भटिंडा 

पक्की 3500-3601

कच्ची 3601-3701

मौड़ मंडी

पक्की 3401-3451

कच्ची 3601-3701

मानसा

कच्ची 3403-3602

लुधियाना

कच्ची 3891-3953

गुजरात बिनौला भाव (20 किलोग्राम)

ए ग्रेड 692-701

बी ग्रेड 682-692

गुजरात बिनौला खल (50 किलो ग्राम)

ब्रांडेड 1633-1682

सामान्य 1534-1635