Sarkari Naukri Recruitment 2022: टीचर बनने की सोच रहे हैं तो यहां पर निकली हैं बंपर भर्तियां, एक क्लिक से फटाफट करें अप्लाई

 

पीजीटी, टीजीटी, हेडमास्टर समेत 4000 से ज्यादा पदों पर सरकार की ओर से भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

 

Newz Funda, New Delhi KVS Recruitment 2022 के बारे में आपके लिए काम की खबर लेकर आए हैं। अगर आप टीचर बनने की सोच रहे हैं तो इंतजार खत्म होने वाला है।

बता दें कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से लिमिट डिपार्टमेंट कंपीटेटिव एग्जामिनेशन (LDCE) के माध्यम से वेकेंसी निकाली गई हैं। जिसमें काफी संख्या में पदों को भरने की बात कही गई है।

इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), प्रिंसिपल के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। वहीं, वाइस प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर और हेडमास्टर के लिए भी पदों को भरा जाना है।

सभी पदों को मिला दिया जाए तो कुल 4014 पदों पर लोगों को नियुक्त किया जाना है। यही नहीं, जो केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक और अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं, वे भी इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

जरूरी तारीख से संबंधित जानकारी

  • नियंत्रण अधिकारी की ओर से आवेदन लिंक बनाने और कर्मचारियों को सर्कुलेशन करने की आखिरी डेट- 09 नवंबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने वालों लोगों के लिए लास्ट डेट-16 नवंबर 2022
  • नियंत्रण अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद सीबीएसई को प्रस्तुत करने की लास्ट डेट-23 नवंबर 2022
  • एलडीसीई की तारीख-अभी तय नहीं की गई है

ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता

  • प्रिसिंपल के लिएःमान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री और बीएड के साथ ही 8 साल की नियमित सेवा होना जरूरी।
  • वाइस प्रिंसिपल के लिएःकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री और बीएड के साथ ही कम से कम 5 साल की नियमित सेवा, पीजीटी भी जरूरी।
  • फाइनेंस ऑफिसर के लिएःचार साल की परमानेंट सेवा जरूरी।
  • सेक्शन ऑफिसर के लिएःग्रेजुएशन के साथ ही 4 साल की परमानेंट सेवा होनी जरूरी।
  • पीजीटी के लिएःबीएड की डिग्री या समकक्ष जरूरी, साथ में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स।
  • टीजीटी के लिएःग्रेजुएट डिग्री और बीएड अनिवार्य। वहीं, पीआरटी की 5 साल की परमानेंट सेवा जरूरी।

परीक्षा के लिए 
बताया गया है कि एलडीसीई को केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालयों के शहरों में आयोजित किया जाएगा। वहां पर अस्थायी रूप से स्थित केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) लिया जाएगा।

आवेदन के लिए जरूरी बात
बता दें कि आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। जिसके लिंक सभी केवीएस, रीजनल ऑफिस/ केवीएस (हेडक्वार्टर) / ZIETs के डिप्टी कमिश्नर / इंचार्ज DCs/ असिस्टेंट कमिश्नर / डायरेक्टर्स / प्रिंसिपल्स को प्रदान किए जाएंगे। 

  • सबसे पहले प्रक्रिया के तहत अधिकारी ही विद्यालय/कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के बीच LDCE की अधिसूचना प्रसारित करेगा।
  • एचओओ/नियंत्रक अधिकारी के लिए जरूरी बात यह है कि पोर्टल का लिंक और सीबीएसई से ही उन्हें ब्रांच प्रदान की जाएगी। वह कर्मचारी कोड का उपयोग करके ही पात्र कर्मचारी का रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद ही लिंक तैयार होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन भरने के लिए अप्लाई करने वाले को लिंक मेल कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आवेदन जमा करने के बाद लिंक एचओओ/नियंत्रक अधिकारी को डैशबोर्ड पर दिखाई देने लगेगा। 
  • अधिकारी की ओर से ही जानकारी को सत्यापित किया जाएगा।
  • आपको बता दें कि एचओओ द्वारा फॉर्म को जमा करने के बाद इसका प्रिंट भी लिया जा सकता है। बता दें कि आवेदक और एचओओ के हस्ताक्षर के साथ रिकॉर्ड में भी आप रख सकते हैं।

इन पदों पर होनी है भर्ती

  • प्रिसिंपल- 278 पद
  • वाइस प्रिंसिपल- 116 पद
  • फाइनेंस ऑफिसर- 07 पद
  • सेक्शन ऑफिसर- 22 पद
  • पीजीटी- 1200 पद
  • टीजीटी- 2154 पद
  • हेडमास्टर- 237 पद
  • कुल- 4014 पद