...जो महसूस किया, उसको बयां करने के लिए शब्द नहीं; सारा पर्सनेट ने Twitter को कहा अलविदा

Twitter से बड़ी खबर आ रही है। यहां से सारा पर्सनेट ने इस्तीफा देकर सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। 

 

Newz Funda, New Delhi अमेरिका से बड़ी खबर आ रही है। राजधानी वाशिंगटन में माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।

आपको बता दें कि मालिकाना हक जब से विश्व के सबसे धनी व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को मिला है। तब से ही सब कुछ ठीक नहीं है। इस कंपनी में लगातार भागदौड़ मची हुई है।

मंगलवार को ही एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू टिक के लिए शुल्क सब्सक्रिप्शन लिए जाने का बड़ा एलान किया था।

अब कंपनी की सेल्स विभाग की प्रमुख सारा पर्सनेट ने इसे अलविदा कहने का एलान किया है। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है।

जिसको लेकर पर्सनेट ने ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी है। पर्सनेट ने कई ट्वीट किए हैं। हर ट्वीट में यह स्पष्ट नहीं किया कि इस्तीफा के कारण क्या रहे।

बस करियर को लेकर बातें कही हैं। आगे कहा कि नया प्रशासन GARM के मानकों को रखेगा। और वह इसको लेकर काफी जागरूक है।

आप सभी के साथ काम करने में अच्छा लगा। मुझे ये लगा कि कोई शब्द उस सम्मान के लिए नहीं है, जो आपने दिया।  

ट्वीट की खास बातें
‘नमस्ते दोस्तों, मैं यह साझा करना चाहती हूं कि मैंने शुक्रवार को ट्विटर से इस्तीफा दे दिया और कल रात आधिकारिक तौर पर मेरी काम की पहुंच काट दी गई।

एक नेता और एक साथी के रूप में आप सभी की सेवा करना सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है।

कई लोगों ने मुझे यह कहते हुए सुना है, लेकिन मेरा मानना है कि कंपनी में मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वह ब्रांड सुरक्षा की आवश्यकताओं की हिमायत कर रही थी।’