इस सावन महादेव की कृपा पाने के लिए लगाएं इन चीजों का भोग, फिर व्रत कर खुद भी करें ग्रहण 

सावन के माह का शिवभक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं और महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. इस साल सावन 2 माह का होगा ऐसे में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं.
 

Newz Funda, New delhi: सावन के माह का शिवभक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं और महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. इस साल सावन 2 माह का होगा ऐसे में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं.

इन्हीं उपायों में लोग व्रत और उपवास भी करते हैं. व्रत में भगवान को फलाहार का भोग लगाया जाता है और फलाहार ही खाया जाता है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव को किस फलाहार का भोग लगाना चाहिए तो चलिए जानते हैं.

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि भगवान को भोग भोग स्वच्छ हाथों से लगाना चाहिए. जिसमें कुट्टू की पूरी, आलू, साबूदाना, कद्दू की पकौड़ी, साबूदाने का खीर इत्यादि चीजों का भोग लगाकर और व्रत रहने वाले लोगों को सेवन करना चाहिए.

साबूदाने का खीर
व्रत में साबूदाने का खीर बनाकर महादेव को भोग लगाएं. उसके बाद उसका सेवन आप भी कर सकते हैं.

कुट्टू की पकौड़ी
व्रत में आप कुट्टू के पकौड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और देवाधिदेव महादेव को इसका भोग भी लगा सकते हैं.

साबूदाने की खिचड़ी
सोमवार के दिन आप साबूदाने की खिचड़ी बना सकते हैं और आप महादेव को भी भोग लगा सकते हैं.

आलू
सावन की सोमवार को आलू का हलवा, आलू की सब्जी बना सकते हैं और देवाधिदेव महादेव को देसी में आलू फ्राई कर भी भोग लगा सकते हैं.

कुट्टू की पूरी या पराठा
व्रत के दौरान आप कुट्टू की पूरी या पराठा भी बना सकते हैं और इसका भोग भी लगा सकते हैं.