Haryana के इस जिले में जल्द बनेगा Ring Road, 23 गांवों के हजारों लोगों को होगा फायदा

 

खबर हरियाणा के करनाल जिले से है। जहां के 23 गांवों के लोगों को रिंग रोड की सौगात मिली है।

 

Newz Funda, Karnal Desk Haryana के करनाल जिले को जल्द ही Ring Road की सौगात मिली है। आपको बता दें कि इस रिंग रोड के निर्माण से 23 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा।

जिसके बाद सरकार की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। इस रोड का निर्माण होने का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद अब सरकार की ओर से जल्द इसे बनाने का फैसला लिया गया है।

अब यहां से निर्माण में आ रही बाधाओं को हटाने के लिए भी कवायद तेज कर दी गई है। दूसरी औपचारिकताओं को दूर करने के लिए भी जल्द काम तेज किया जाएगा।

इस बाबत कुछ माह पहले से ही प्रक्रिया चल रही थी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जल्द ही टेंडर को लेकर मंजूरी मिल जाएगी।

जिसके बाद दूसरे कामों, निर्माण सामग्री और पेड़ों को हटाने के लिए भी मुहिम तेज की जाएगी। इसका निर्माण कार्य तो पहले शुरू होना था, लेकिन कुछ वजहों से इनमें देरी हुई। 

लंबे समय से लोगों को था इंतजार

आपको बता रहे हैं कि इस रोड की कुल लंबाई 34 किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है। यह लगभग 23 गांवों के लोगों को कवर करेगा। जिसके लिए 219 हेक्टेयर जमीन एक्वायर की जानी है।

इसके निर्माण कार्य को पूरा होने में भी दो से ढाई साल तक का वक्त लग सकता है। जितना खर्च इसके लिए वहन होगा, वह केंद्र और हरियाणा की सरकार मिलकर करेंगे। 

इस रोड को सिक्स लेन बनाए जाने का प्रस्ताव है। यानी 60 मीटर चौड़ा होगा। जो शामगढ़ से शुरू होगा।

इसके बाद गांव दरड़ से नेवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी से होते कुटेल के पास टोल प्लाजा तक इसको बनाए जाने का प्रस्ताव है। वहीं, दूसरी साइड से पश्चिमी यमुना नहर के आगे बड़ौता गांव, खरकाली, झिमरहेड़ी से एनएच-44 तक गुजारा जाएगा।

इन गांवों की जमीन होगी एक्वायर

शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर, नेवल, कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल, ऊंचा समाना, खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा व बिजना