Haryana Ration Card 2023: हरियाणा सरकार का फरमाण अब नहीं चलेगें Ration Card, अब ऐसे बनेंगे BPL के राशन कार्ड, जानें क्या हैं वो नई तकनीक

डिसेंट्रलाइजेशन में हरियाणा सरकार एक नया कदम उठाने जा रही हैं। जिससे प्रदेशवासियों के राशन कार्ड बनाए जाने को लेकर सुविधा मिलेंगी।

 

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा सरकार अपने प्रदेशवासियों के लिए डिसेंट्रलाइजेशन का ये एक तोफा लेकर आई है। जिसमें वह डिसेंट्रलाइजेशन के क्षेत्र में एक नया कदम उठाने जा रही है।

डिसेंट्रलाइजेशन को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाल ने जानकारी सांझा की। जिसमें अब प्रदेश सरकार विभिन्न सरकारी स्कीमों में लाभार्थियों को 4 रंगों के राशन कार्ड से मुक्ति देने वाली है। 

प्रदेश सरकार की ओर से पीपीपी यानि की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से राशन कार्ड बनाने का फैसला लिया है। राशन कार्ड बनाने की इस पूरी प्रक्रिया को करने के लिए मात्र 20 रुपए का शुल्क को भी अब लाभार्थियों से नहीं लिया जाएंगा। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री ने रोहतक में हुई एक पत्रकारवार्ता के दौरान दी।

1 जनवरी 2023 से मिलेगी ये सुविधा

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी से 1 लाख 80 हजार रुपए की सलाना आया से नीचे के परिवार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अपने आप बीपीएल श्रेणी के लाभार्थी बना जाएंगे।

जिसके बाद आधार कार्ड वेरिफिकेशन से लाभार्थियों को राशन की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निंरतर प्रदेश को प्रगति के पथ पर चलने के लिए दिन रात कार्य कर रही है। 

किसानों को राशन कार्ड के डिजिटलाइजेशन से मिलेगी सुविधा

उपमुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड के डिजिटलाइजेशन होने से आमजन को मिलने वाली सुविधाएं ओर बेहतर होगी। जिन किसानों की फसलों पर मार पड़ने से फसले खराब हो जाती है.

गिरदावरी के बाद मिलने वाली फसल बीमा राशि भी उन किसानों के खाते में सीधा आएंगी। उन्होंने कहा कि जनहित में ऐसे कार्यों से जननायक चैधरी देवीलाल की विचाधारा को ताकत मिली है।