HTET को लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड की तैयारी पूरी, सफल आयोजन के लिए ladies को मिलेगी ये विशेष छूट

 

हरियाणा बोर्ड की ओर से एचटीईटी 2022 परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

Newz Funda, Chandigarh आपको ज्ञात होगा कि हरियाणा बोर्ड की ओर से एचटीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसके सफल आयोजन के लिए बुधवार को हवन यज्ञ कराया गया है। यहां गौरतलब है कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 3 और 4 दिसंबर को ली जा रही हैं। जिसके लिए राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों को जिम्मेदारी दी गई है।

जो हवन यज्ञ किया गया है, उसमें बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव, सचिव कृष्ण कुमार, एचपीएस, संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार शर्मा सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

बोर्ड की तरफ से हवन यज्ञ कराने का मकसद परीक्षा के लिए सकारात्मक माहौल बनाए रखना और सभी का पूरा सहयोग हासिल करना है।

महिलाओं को परीक्षा में मंगल सूत्र पहनने, मांग सिंदूर तथा बिंदियां लगाने की छूट दी गई है। इसके लिए उन पर कोई पाबंदी नहीं होगी। 

इतने लोग होंगे शामिल

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 3,05,717 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें 2,18,033 महिलाएं, 87,678 पुरुष और 06 ट्रांसजेंडर हैं।

उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 60,794 अभ्यर्थियों में से 42,888 महिलाएं और 17,904 पुरुष तथा 02 ट्रांसजेंडर हैं।

लेवल-2 (टीजीटी) में 1,49,430 उम्मीदवारों में से 1,07,040 महिलाएं, 42,387 पुरुष और 03 ट्रांसजेंडर हैं। लेवल-3 (पीजीटी) में 95,493 उम्मीदवारों में से 68,105 महिलाएं, 27,387 पुरुष और 01 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की वेबसाइट http://bseh.org.in पर जारी कर दिए गए हैं।

धारा 144 लागू होने के साथ ही पाबंदियां

परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों पर धारा -144 लागू होगी। जिला सभी प्रशिक्षण संस्थान/कोचिंग सैन्टर बन्द रहेंगे।

परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।

परीक्षा केन्द्रों के नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। 

दृष्टिहीन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उन्हें परीक्षा के दौरान अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा। 

उनके लिए केंद्र अधीक्षक द्वारा एक अलग लिफाफे में OMR शीट भी भेजी जाएगी।

उन्होंने ऐसे परीक्षार्थियों को अलग से बैठने की व्यवस्था के निर्देश दिए।