Rohtak से Chandigarh के बीच 6 दिसंबर से एनएच 152डी होते हुए शुरू होगी बस सेवा, फटाफट नोट कर लीजिए Time

 

रोहतक और चंडीगढ़ के बीच नई बस सेवा का शुभारंभ 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।

 

Newz Funda, Rohtak रोहतक और चंडीगढ़ के बीच हालांकि बस सेवा पहले से ही है।

लेकिन अब 152डी एनएच से भी नई सेवा शुरू होने जा रही है।

जिसको लेकर रोहतक के डीसी यशपाल ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन के स्थानीय डिपो द्वारा 6 दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी होते हुए रोहतक से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।

बस सेवा का ये रहेगा समय

रोहतक के उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन के स्थानीय डिपो द्वारा 6 दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी होते हुए रोहतक से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।

इस बस सेवा के शुरू होने से यात्री कम समय में चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे।

यह बस रोहतक से सुबह 5 बजकर 5 मिनट तथा 7 बजकर 10 मिनट पर चंड़ीगढ के लिए रवाना होगी।

इसी प्रकार चंडीगढ़ से बस दोपहर बाद 3 बजकर 20 मिनट एवं 5 बजकर 30 मिनट पर रोहतक के लिए रवाना होगी।

यह रहेगा वाया

रोहतक से यह बस लाखनमाजरा होते हुए किलाजफरगढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी से होते हुए इस्माइलाबाद, अंबाला शहर, डेराबस्सी, जीरकपुर होते हुए चंड़ीगढ़ पहुंचेगी।

रोहतक डिपो के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि रोहतक-चंडीगढ़ बस सेवा का किराया लगभग 280 रुपये होगा।

इस बस सेवा का शुभारंभ यात्रियों की सुविधा व समय को दृष्टिगत रखते हुए किया जा रहा है।