60 गज के मकान का Bill आया 22 लाख; बुजुर्ग ने Electricity Office में जाकर इस तरह जताया अनोखा विरोध

 

पानीपत से जो खबर सामने आ रही है, वह दिलचस्प तो है ही, लेकिन बिजली विभाग के कारनामे को दिखाती है।

 

Newz Funda, Panipat हरियाणा के पानीपत शहर से आपको चौंका देने वाली खबर बता रहे हैं। एक 60 गज के मकान का बिल आया 22 लाख रुपए। परेशान होकर बुजुर्ग महिला सब डिवीजन बिजली निगम कार्यालय में ही पहुंच गई।

जो विरोध जताया, वह सबको हैरान कर देगा। बिजली बिल ज्यादा आने पर बुजुर्ग महिला मिठाई लेकर पहुंच गई। इसके बाद ढोल बजवाकर इसको बंटवाया।

इस अनोखे तरीके की चर्चा हर ओर हो रही है। संत नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला सुमन का 60 गज के घर का बिजली बिल 21 लाख 89 हजार रुपए आया है।

जिसके बाद महिला ने बिजली निगम में ढोल बजवाया और अधिकारियों के लिए मिठाई लेकर पहुंच गई।

बुजुर्ग महिला सुमन का कहना है कि उसके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं है और वह बिल भरने के लिए अपना घर बेचने जा रही है।

इसी खुशी में उन्होंने निगम में ढोल बजवाए है। सुमन अपने 60 गज के घर में अकेले रहती है और मित्तल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करती है।

इससे पहले बिल आया था 12 लाख
2019 में संत नगर की रहने वाली सुमन का बिजली बिल अचानक 12 लाख रुपए आया था, जबकि पिछले महीने उन्होंने पूरा बिल भर दिया था।

सुमन ने बताया कि 12 लाख रुपए उसके पास नहीं है। जिसके कारण वह बिल नहीं भर पाई और लगातार इस बिल पर ब्याज लगता जा रहा है।

वहीं, बिजली बिल में देखा गया तो उसमें 99 हजार रीडिंग आई हुई थी। जबकि 2 किलोवाट मीटर में इतनी रीडिंग सालभर में भी नहीं आ सकती हैं।

महिला का कहना है कि उसके पास आखिरी उपाय केवल घर बेचना है। वह भी शायद इतने रुपए में नहीं बिकेगा कि वह बिल भर लें।

बिल हम ठीक नहीं कर सकते
वहीं, सब डिवीजन बिजली निगम के एसडीओ नरेंद्र जागलान का कहना है कि महिला का जो बिजली बिल का कनेक्शन है, वह उनकी डिवीजन के अंदर नहीं आता है। इसलिए वह बिजली बिल को ठीक नहीं कर सकते हैं।

उन्हें अपना बिजली बिल ठीक करवाने के लिए किला डिवीजन पर जाना पड़ेगा, तभी उनका बिजली का बिल ठीक होगा।

यह तो कुछ राजनीतिक लोग अपनी रोटियां सेकने के लिए यहां पर ढोल बजा रहे हैं और मिठाइयां बंटवा रहे हैं।