Interview questions: वह कौन-सी नदी है जो मौसम के बदलने से अपना रंग बदल लेती है ?

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.
 

Newz Funda, Newdelhi: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - सबसे लाइफ एक्सपेक्टेंसी किस देश में है?
जवाब 1 - सबसे लाइफ एक्सपेक्टेंसी हांगकांग में है.

सवाल 2 - आप स्पैनिश स्टेप्स पर खड़े होते तो आप कहां होते? 
जवाब 2 - जब आप स्पैनिश स्टेप्स पर खड़े होते तो आप रोम में होते हैं? 

सवाल 3 - संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे कॉमन सरनेम क्या है? 
जवाब 3 - अमेरिका में सबसे कॉमन सरनेम स्मिथ है. 

सवाल 4 - कौन सी बीमारी आमतौर पर समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है? 
जवाब 4 - स्कर्वी बीमारी आमतौर पर समुद्री डाकू जहाजों पर फैलती है.

सवाल 5 - पूरे सप्ताह में कितने मिनट होते हैं? 
जवाब 5 - एक सप्ताह में 10,080 मिनट होते हैं.

सवाल 6 - कौन सी नदी मौसम के मुताबिक अपना रंग बदलती है?
जवाब 6 - इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इसकी खासियत की बात करें तो ये हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं. इसे रिवर ऑफ 5 कलर्स या लिक्विड रेनबो भी कहा जाता है.

सवाल 7 - ट्रेन की आखरी बोगी पर “X” का चिन्ह क्यों होता है?
जवाब 7 - ट्रेन की आखरी बोगी पर “X” चिन्ह का मतलब होता है कि यह ट्रेन का आखरी कोच है. इसे देखकर रेल कर्मचारी इस बात का पता लगा लेते हैं कि पूरी रेल गुजर चुकी है.